newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Row: कर्नाटक के बाद मुंबई के कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल, छात्राओं ने कॉलेज के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Hijab Row: कॉलेज प्रशासन का कहना है कि 1 मई को पैरेंट्स-टीचर की मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग में नए यूनिफॉर्म पॉलिसी के बारे में सभी को बताया गया था। नई पॉलिसी के तहत छात्राएं न तो दुपट्टा रख सकती हैं और ना ही बुर्का लगा सकती हैं

नई दिल्ली। एक बार फिर देश में हिजाब बनाम भगवा को लेकर बवाल शुरू हो गया है। ताजा मामला मुंबई के एक कॉलेज का है,जहां हिजाब को लेकर बवाल हो रहा है। बुर्का या हिजाब पहनी छात्राओं को कॉलेज में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन साफ कह चुका है कि स्कूल में सख्ती से ड्रेस कोर्ड लागू किया गया है और सभी छात्रों को इसका पालन करना होगा। हालांकि कुछ छात्राओं को कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए देखा गया। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

MUMBAI2

हिजाब पहनने को लेकर बवाल

मामला मुंबई के चेंबूर इलाके का जहां, कुछ छात्राएं बुर्का लगाकर कॉलेज पहुंचीं थी, जहां  सुरक्षा गार्ड ने उन्हें कॉलेज के अंदर दाखिल नहीं होने दिया। गार्ड का कहना है कि स्कूल में पहले ही यूनिफॉर्म पॉलिसी लागू कर दी गई है और इसके बारे में जानकारी भी सभी छात्रों को दे दी गई थी। स्कूल में बुर्का पहनने और सिर ढकने पर पाबंदी है। हालांकि जब छात्राओं को स्कूल में एंट्री नहीं मिली तो छात्राओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मामले को संभालते हुए स्कूल प्रशासन और छात्राओं के बीच बातचीत कराई। जिसके बाद मामला शांत कराया गया।

MUMBAI1

पहले ही ड्रेस कोर्ड लागू कर चुका था स्कूल

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि 1 मई को पैरेंट्स-टीचर की मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग में नए यूनिफॉर्म पॉलिसी के बारे में सभी को बताया गया था। नई पॉलिसी के तहत छात्राएं न तो दुपट्टा रख सकती हैं और ना ही बुर्का लगा सकती हैं। स्कूल प्रशासन का येभ भी कहना है कि भले ही छात्राएं घर से बुर्का या हिजाब पहनकर आ सकती है लेकिन स्कूल कैंपस में आकर बदल सकती हैं। हालांकि छात्राएं इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन अब इस मुद्दे पर सहमति बन गई है।