नई दिल्ली। किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार का बक्कल तार देने और गोला लाठी बनाने वाले बयान देकर सुर्खियों में आए किसान नेता राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन BKU से निकाले जाने के बाद लोग उनके खूब मजे ले रहे हैं। कल जब टिकैत के संगठन में दो फाड़ होने की खबर आई थी, तभी से सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की मजेदार टिप्पणियां कर रहे थे। अब एक संपादक ने टिकैत और विदेशी गायिका रिहाना को लेकर जो ट्वीट किया है, उस पर भी यूजर्स चुटकियां लेने से पीछे नहीं हैं। वे टिकैत और रिहाना के किसान आंदोलन के दौरान किए गए ट्वीट्स पर अपनी राय रख रहे हैं।
रिहाना ने किसान आंदोलन के दौरान उनके साथ खड़े होने का बयान दिया था। तब उनके बयान की भारी लानत मलामत हुई थी। लोगों ने इसे भारत के निजी मामलों में दखल देने वाला कहा था। अब टिकैत के संगठन में दो फाड़ होने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। स्मिता प्रकाश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पार्टी से किसान नेता को बाहर किए जाने पर मैं रिहाना के ट्वीट का इंतजार कर रही हूं। उनके इतना लिखते ही ट्विटर पर प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई है।
Waiting for Rihanna’s tweet on the farmer’s expulsion from the party. ?
— Smita Prakash (@smitaprakash) May 16, 2022
लोगों ने रिहाना और राकेश टिकैत के किसान आंदोलन के दौरान बयानों का हवाला दिया है। किसी ने लिखा कि रिहाना को इस बार कुछ लिखने के लिए पैसा नहीं मिला होगा। वहीं, किसी ने लिखा कि रिहाना तो उदयपुर में व्यस्त रही होंगी। एक यूजर ने लिखा कि वो चिंतन और मंथन कर रही हैं। रिहाना और टिकैत को लेकर लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी है, वो आप नीचे देख सकते हैं…
Rihanna was busy in Udaipur for training on Ploughing, Sawing and Microirrigation
— So Sprouty (@SOSPROUTY) May 16, 2022
May be, payment would be due
— Keshav Bishnoi ?? (@KeshavStrong) May 16, 2022
I’m waiting for Mia Khalifa’s tweet ?
— Roy (@iRoyStar) May 16, 2022
What about Greta?
— Viren Joshi (@VVirenjoshi5) May 16, 2022
— The Velociraptor (@indiandinosaur) May 16, 2022