नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज कल अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष इस फिल्म की रिलीज रोकना चाहता है। इस बीच, हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है। नेगी ने प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सांसद आपदा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने तब गईं जब सब-कुछ ठीक हो गया। बरसात में वो इसलिए नहीं आईं क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता। फिर यह पता नहीं चलता कि ये कंगना हैं या उनकी मां।
Shimla: Himachal Pradesh Congress MP Jagat Singh Negi reacts on Kangana Ranaut says, “…She (Ranaut) came to the state when everything was normal. Neither did she come when there were heavy rain alerts, nor when nine people died in her Mandi constituency. She did not want to… pic.twitter.com/HNEB2guc0T
— IANS (@ians_india) September 4, 2024
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री और किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि अगर प्रदेश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आती है तो मौके पर तुरंत पहुंचना चाहिए। घटना के 2 दिन बाद मौके पर पहुंचने का क्या मतलब है? आपको बता दें कि अभी हाल ही में पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने भी कंगना रनौत को लेकर बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया था। मान ने कंगना के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कंगना को रेप का बहुत तर्जुबा है, उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है।
जब पत्रकार ने मान से पूछा था कि कैसे तजुर्बा है, तो मान ने जवाब दिया जैसे आप साइकिल चलाते हैं तो उसका अनुभव होता है वैसे ही कंगना को रेप का तर्जुबा है। मान के इस बयान पर कंगना ने भी जवाब देते हुए कहा था कि मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं लेकिन इस तरह से मेरी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान वहां पर रेप हो रहे थे, वहां लाशें लटकी हुई थीं।