Connect with us

देश

Uttar Pradesh: यूपी के गाजियाबाद में महंत को मिली जान से मारने की धमकी, चिट्ठी में लिखा- तुझे मोदी-योगी भी बचा नहीं पाएंगे

इससे पहले भी 4 बार महंत पशुपति को जान से मारने की धमकियां मिली थीं। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई थी।

Published

mahant pashupati markandeya

गाजियाबाद। एक महंत को जान से मारने की धमकी मिली है। मामला यूपी के गाजियाबाद का है। न्यूज चैनल ‘आज तक’ की खबर के मुताबिक गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पशुपति अखाड़ा है। यहां के महंत पशुपति मार्कंडेय उर्फ पंकज त्यागी को जान से मार देने की धमकी चिट्ठी से दी गई है। धमकी भरी चिट्ठी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से बेजी गई है। स्पीड पोस्ट से भेजी गई चिट्ठी को ‘हिजाब-अत-तहरीर’ संगठन ने भेजा है। महंत पशुपति ने धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस को शिकायत दी है। इससे पहले भी 4 बार महंत पशुपति को जान से मारने की धमकियां मिली थीं। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई थी।

threat letter to mahant pashupati

महंत पशुपति को मिली धमकी भरी चिट्ठी

इस बार महंत पशुपति को मिली धमकी भरी चिट्ठी में लिखा गया है कि तुम हिंदुत्व की बहुत बात करते हो। इस्लाम सबसे ऊंचा है और रहेगा। तुम्हे मिटना होगा और सिर कलम किया जाएगा। चिट्ठी में ये भी लिखा है कि कोई भी सरकार तुमको बचा नहीं पाएगी। महंत पशुपति को ये भी लिखा गया है कि योगी मोदी भी नहीं बचा सकेंगे। तुम्हारा घर तलाश लिया गया है। धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद महंत पशुपति और उनके परिजन काफी डरे हुए हैं। आज तक के मुताबिक साहिबाबाद की एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया है कि पहले भी ऐसी धमकी महंत पशुपति मार्कंडेय को मिलती रही है। इस बार भी जांच की जा रही है। एसीपी के मुताबिक पुलिस की टीम बंगाल के जलपाईगुड़ी भी भेजी जाएगी।

udaipur tailor murder

बता दें कि पिछले करीब एक साल में सिर कलम करने की घटनाएं हो चुकी हैं। राजस्थान में टेलर कन्हैयालाल की हत्या हुई थी। जबकि, महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट की दुकान करने वाले उमेश कोल्हे की भी गला रेतकर जान ली गई थी। बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को भी इस्लामी कट्टरपंथियों ने जान से मारने की धमकी दे रखी है। इसके बाद से नूपुर को छिपकर रहना पड़ रहा है। अब महंत पशुपति को हत्या की धमकी दिए जाने से ये पुराने मामले फिर लोगों को याद आ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement