देश
Politics : संसद में हिंदू नववर्ष की छुट्टी पर सियासी हंगामा, इस सपा सांसद ने लगाए सिर्फ एक समाज को खुश करने के आरोप
Politics : भाजपा पर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कई सारी बातें कहीं, शफीकुर ने कहा कि हमारी मांग तो ये है कि हमें जेपीसी चाहिए। लेकिन ये बात इनको सोचनी चाहिए कि इस पर उंगली उठेगी। ठीक है आपकी संसद नहीं चल पा रही तो कल को बंद कर देते हैं..कल भी जैसा हुआ…रोज बंद हो रही है कल भी बंद हो सकती थी लेकिन इस बार उसे छुट्टी में बदल दिया उसका क्रेडिट हासिल करने के लिए और कोई बात नहीं है।
नई दिल्ली। हिंदू नव वर्ष के मौके पर जैसे ही संसद में छुट्टी का ऐलान किया गया वैसे ही मुस्लिम नेताओं के द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सदन की छुट्टी होने के बाद से सियासी हंगामा चल रहा है। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क और एसटी हसन ने सवाल उठाया है। शफीकुर रहमान ने कहा कि क्रेडिट लेने के लिए आज संसद में छुट्टी का ऐलान किया गया है। शफीकुर रहमान बर्क ने सवाल किया कि पहले जब हिंदू नववर्ष पर जब संसद बंद नहीं रहती थी तो इस बार छुट्टी की घोषणा किसलिए की गई। वहीं एसटी हसन ने कहा कि एक खास समुदाय को खुश करने के लिए सरकार ने ये बड़ा फैसला किया है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता ने आरोप लगाए कि भाजपा हिंदुओं का क्रेडिट लेने के लिए यह सब काम कर रही है। शफीकुर रहमान ने कहा, ”पहले तो कोई छुट्टी होती नहीं थी लेकिन इस वर्ष चूंकि इनकी संसद चल नहीं पा रही है.. हमने खुद यानि सरकार की पार्टियां नहीं चलने दे रही हैं, इनके MP नहीं चलने दे रहे हैं। जिसकी वजह से ही यह सब हो पा रहा है।
गौरतलब है कि इसके अलावा भाजपा पर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कई सारी बातें कहीं, शफीकुर ने कहा कि हमारी मांग तो ये है कि हमें जेपीसी चाहिए। लेकिन ये बात इनको सोचनी चाहिए कि इस पर उंगली उठेगी। ठीक है आपकी संसद नहीं चल पा रही तो कल को बंद कर देते हैं..कल भी जैसा हुआ…रोज बंद हो रही है कल भी बंद हो सकती थी लेकिन इस बार उसे छुट्टी में बदल दिया उसका क्रेडिट हासिल करने के लिए और कोई बात नहीं है। चूंकि इनका नजरिया नफरत फैलाना, हिन्दू-मुस्लिम बेस पर हर काम करते हैं। हमारे इंटरनेशनल लेवल के बहुत बड़े जो त्योहार हैं उनके लिए तो सदन को कभी बंद नहीं रखा गया।”