
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान प्राप्त हुई शिवलिंग के उपरांत अब देश कई ऐतिहासिक इमारतों समेत धार्मिक स्थलों से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति होने के दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हिंदू संगठनों की ओर से दावा किया जा रहा है कि भगवान नरसिम्हा की मूर्ति कथित तौर पर कुतुब मीनार के परिसर के अंदर मस्जिद के एक स्तंभ में पाई गई है। बताया जा रहा है कि नरसिम्हा के अलावा उनके दास प्रह्लाद की मूर्ति भी कुतुब मीनार में पाई गई है। बता दें कि इससे पहले हिंदू संगठनों द्वारा कुतुब मीनार का नाम बदलने समेत इसका सर्वेक्षण कराए जाने की मांग की गई थी। हिंदू संगठनों ने मांग की थी कि कुतुब मीनार का सर्वेक्षण किया जाए, ताकि सच्चाई सभी के सामने जाहिर हो सकें। बताया जा रहा है कि 1200 साल पुरानी मुगलकालीन मूर्ति कुतुब मीनार से प्राप्त हुई है। हिंदू संगठनों का दावा है कि कुतुब मीनार में आठवी शताब्दी में निर्मित मस्जिद में भगवान नरसिम्हा की प्रतिमा पाई गई है। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह मूर्ति 1200 साल पुरानी है। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति प्रतिहारा राज्य में निर्मित की गई थी।
1200-year-old idol of lord Narsingh allegedly found in one of pillars of mosque inside Qutub Minar’s complex. @Milan_reports with details#ITVideo #India #QutubMinar | @nabilajamal_ pic.twitter.com/2p22IyW58c
— IndiaToday (@IndiaToday) May 18, 2022
विदित है कि इससे पहले कुतुब मीनार के अंदर स्थित कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति प्राप्त होने के दावे किए जाते रहे हैं। पुरातत्व विभाग के मुताबिक, इतिहास में कई हिंदू मंदिरों को ध्वस्त कर मुगलिया इमारतों का निर्माण किया गया था। बता दें कि इन सभी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए हिंदू संगठनों की ओर से सर्वेक्षण करने की मांग की जा रही है, ताकि सच्चाई परिलक्षित हो सकें। बहरहाल, अब आगे चलकर यह पूरा मामला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब पूरे देश में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवादों की बयार बह रही है। ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू पक्षों द्वारा हिंदू मंदिर होने का दावा किया जा रहा है।
कोर्ट के निर्देश पर हुए तीन दिनी सर्वे में कई ऐसे साक्ष्य संग्रहित किए गए हैं, जो कि वहां हिंदू मंदिर होने के दावे को प्रबल करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन मुस्लिम पक्ष द्वारा लगातार उपरोक्त दावों को सिरे से खारिज किया जा रहा है। ध्यान रहे कि सर्वे के तीसरे व आखिरी दिन मिले शिवलिंग के बाद हिंदू पक्षों द्वारा किया जा रहा दावा और प्रबल होता हुआ नजर आ रहा है। अब ऐसी स्थिति में यह सभी मसले आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम