नई दिल्ली। करीब सालभर बाद एक बार फिर से दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका तनाव की चपेट में आ गया है। दरअसल, हिंदू संगठनों को रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई। यह इजाजत पिछले वर्ष हुए हिंसक झड़प को ध्यान में रखते हुए नहीं दी गई। ध्यान रहे कि विगत वर्ष अप्रैल माह में हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें दोनों समुदायों के जान-माल का काफी नुकसान हुआ था और दिल्ली का माहौल भी तनावग्रस्त हुआ था। लिहाजा पूर्व के कटु अनुभवों को ध्यान में रखते हुए हिंदू संगठनों को दिल्ली पुलिस की तरफ से शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई, लेकिन खबर है कि इसके बावजूद भी हिंदू पक्ष के लोगों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली। जिसमें काफी संख्या में हिंदू संगठन के लोग शामिल हुए। सभी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर रैली में शामिल हुए। इस बीच यात्रा में शामिल हुए लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
VIDEO | “An organisation sought permission for a 4-5 km long Shobha Yatra (in Delhi’s Jahangirpuri on Ram Navami), which was denied. Later, they accepted the permission to restrict the procession within 100 metres,” says Jitendra Kumar Meena, DCP NW District, Delhi Police. pic.twitter.com/43ooOA8ho8
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2023
उधर, विशाल शोभा यात्रा को ध्यान में रखते दिल्ली पुलिस सहित सीरआरपीएफ की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। भारी संख्या में हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया गया। हर गतिविधियों पर पैनी निगाहें रखने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट जाए, चूंकि विगत वर्ष दिल्ली का यही जहांगीरपुरी इलाका दंगों का दंश झेल चुका है, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी, ताकि कोई शरारती तत्व अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतारने में सफल ना हो सकें।
“Ram Navami Yatra” in Jahangirpuri, Delhi.
मुगलों की तलवार के सामने हमने सलवार नहीं उतारी थी। अब क्या डरेंगे हम?
हिन्दू एकता ??
जय श्री राम ?? pic.twitter.com/o8HwhuPYU7— kanishka ?? (@KanishkaDadhich) March 30, 2023
वहीं, पुलिस की तरफ से भी शोभा यात्रा में शामिल हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वो शांति-व्यवस्था बनाए रखे और किसी भी प्रकार की शरारती गतिविधियों को शह ना दें, जिससे दिल्ली का माहौल खराब हो। ध्यान रहे कि इससे पहले भी दिल्ली सहित अन्य जगहों पर रामनवमी के मौके सांप्रदायिक तनाव देखने को मिल चुके हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। वहीं, दिल्ली के इतर जिन इलाकों में रामनवमी के मौके पर शोभाय़ात्रा निकाली जा रही है, वहां भी भारी सख्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।