Bengaluru: बेंगलुरु में PM मोदी की एक झलक पाने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, प्रधानमंत्री भी प्रोटोकॉल तोड़ प्रशंसकों से हुए मुखातिब, देखिए तस्वीरें

हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी, ताकि कोई अप्रिय घटना धरातल पर ना उतर सकें। बता दें कि मिशन दक्षिण भारत के तहत बीजेपी के कई नेता कर्नाटक दौरे पर जा चुके हैं। दक्षिण भारत में बीजेपी के जनाधार में इजाफा करने की दिशा में बीजेपी के नेता एक्शन मोड में आ चुके हैं।

सचिन कुमार Written by: November 11, 2022 6:14 pm

नई दिल्ली। मिशन दक्षिण भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर गए हैं। इसे दौरान वे चार राज्यों का दौरा करेंगे। जिसकी शुरुआत उन्होंने बेंगलुरु से की है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने जहां एक तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की तो वहीं दूसरी तरफ केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्निमल-2 का उद्घाटन किया।

PM Modi

उन्होंने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन पर ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस और ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेनों का भी उद्घाटन किया। इस बीच पीएम मोदी की आमद को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु की सड़कें मोदी-मोदी के नारों से गुंजयमान हो गई। कोई बीजेपी के शान के नारे लगा रहा था, तो कोई पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा था।

लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मात्र एक झलक पाने की गजब की बैचेनी दिख रही थी। मानो जैसे पीएम मोदी से मुखातिब होने के लिए कुछ भी कर जाए। वहीं, हर दिल अजीज पीएम मोदी ने किसी का भी दिल नहीं दुखाया। वे सभी से मुखातिब हुए। यहां तक उन्होंने लोगों से मिलने के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने में भी कोई गुरेज नहीं किया।

Prime Minister

कई बार तो वो खुद गाड़ी से उतरकर लोगों से हाथ मिलाते हुए कैमरे में कैद किए गए। वहीं, लोगों की आतुरता भी पीएम मोदी से मुखातिब होने के लिए बढ़ रही थी। इस बीच सीएम बसवराज बोम्मई सहित बीजेपी के कई अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे। उधर, सुरक्षा-व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया। भारी सुरक्षाबलों की तैनाती थी।

हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी, ताकि कोई अप्रिय घटना धरातल पर ना उतर सकें। बता दें कि मिशन दक्षिण भारत के तहत बीजेपी के कई नेता कर्नाटक दौरे पर जा चुके हैं। दक्षिण भारत में बीजेपी के जनाधार में इजाफा करने की दिशा में बीजेपी नेता एक्शन मोड में आ चुके हैं।

अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों दक्षिण भारत की राजनीति को फूलभीत करने की दिशा में पीएम मोदी सहित अन्य नेता क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम