newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हितेश चंद्र अवस्थी बने यूपी के पूर्णकालिक डीजीपी

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी पूर्णकालिक डीजीपी बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। आईपीएस अफसर हितेश चंद्र अवस्थी उप्र के पूर्णकालिक डीजीपी बन गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी पूर्णकालिक डीजीपी बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। आईपीएस अफसर हितेश चंद्र अवस्थी उप्र के पूर्णकालिक डीजीपी बन गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। ज्ञात हो आईपीएस अवस्थी ने 31 जनवरी को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला था।

hitesh chandra awasthi
हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपने करियर में साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश चंद्र अवस्थी करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे हैं। ओम प्रकाश सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद हितेश चंद्र अवस्थी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। एक माह चार दिन लोक सेवा आयोग से अनुमति मिलते ही हितेश चंद्र अवस्थी नियमित डीजीपी बना दिया गया है। उनका कार्यकाल 29 जून, 2021 तक होगा।

hitesh chandra awasthi

अवस्थी 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपने करियर में साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश चंद्र करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे। उन्होंने 31 जनवरी को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला था। अवस्थी 12 साल तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भी कार्यरत रहे हैं।

अवस्थी का गृह जनपद लखनऊ ही है। वह राजनीति विज्ञान में एमए हैं। इसके अलावा उन्होंने डिप्लोमेसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमफिल की डिग्री ली है। एडीजी पद पर प्रोन्नत होने से पहले वह दो बार सीबीआई में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। वह वर्ष 2001 में पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए और सीबीआई में एसपी के पद पर काम किया। इसके बाद वर्ष 2005 में वह दोबारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए।


अवस्थी वर्ष 2005 से 2008 तक नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) में डीआईजी/डिप्टी डायरेक्टर तथा 2008 से वर्ष 2013 तक सीबीआई में आईजी-ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत रहे।