newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Welcome Home: PM मोदी के मंत्री ऐसे बढ़ा रहे यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों का उत्साह, विमान में गूंज रहे ‘भारत माता की जय’ के नारे

यूक्रेन में युद्ध जारी है और भारत में मोदी सरकार वहां से हर एक नागरिक को निकालने में जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को निकालने के लिए अपने चार मंत्रियों को यूरोपीय देशों में भेजा है। वहीं, कई मंत्री देश लौटने वाले छात्रों को भरोसा दिलाने और उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर भी जा रहे हैं।

नई दिल्ली। यूक्रेन में युद्ध जारी है और भारत में मोदी सरकार वहां से हर एक नागरिक को निकालने में जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को निकालने के लिए अपने चार मंत्रियों को यूरोपीय देशों में भेजा है। वहीं, कई मंत्री देश लौटने वाले छात्रों को भरोसा दिलाने और उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर भी जा रहे हैं। इन मंत्रियों ने विपत्ति में पड़े छात्रों को ऐसा सहारा दिया है, कि जब भी विमान दिल्ली या मुंबई में उतरता है तो उसमें छात्र ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने लगते हैं। बुधवार को इसी तरह एक विमान जब दिल्ली में उतरा, तो मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी विमान में गईं। उन्होंने वहां केरल के छात्रों से मलयालम में और बंगाल के छात्रों से बांग्ला भाषा में बात की।

वहीं, पोलैंड से भारतीय छात्रों को देश भेज रहे दल की निगरानी करने पहुंचे मोदी सरकार के मंत्री और सेना के पूर्व प्रमुख रिटायर्ड जनरल वीके सिंह भी छात्रों की मानसिक स्थिति को देखते हुए उनको उत्साह देने की कोशिश में जुटे हैं। वीके सिंह ने बुधवार को वहां से वायुसेना के विमान के जरिए भारत लौट रहे छात्रों को संबोधित किया, तो छात्र उत्साह में भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। वीके सिंह ने छात्रों को भोजन और पानी की बोतलें भी अपने हाथ से बांटीं और उन छात्रों को सराहा, जो अपने पालतू जानवरों को भी अपने साथ भारत ला रहे हैं।

इससे पहले, रोमानिया पहुंचे मोदी के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वहां छात्रों को भरोसा देने और उनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी हुई है। वहां पहुंचे छात्रों को सिंधिया ने कहा था कि पीएम मोदी के निर्देश पर वो पहुंचे हैं और किसी भी सूरत में छात्रों को मुश्किल नहीं होने देंगे। सिंधिया ने कई छात्रों के पैरेंट्स से भी बात की थी और इसका छात्रों ने काफी स्वागत किया।

scindia meets indian student