नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की राजधानी पटना में हो रही विपक्षी एकता बैठक पर तंज कसा है। अमित शाह ने विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि पटना में विपक्षी दलों का फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्षी पार्टियां के नेता एक मंच से भाजपा और प्रधानमंंत्री को चुनौती देंगे। इसके साथ ही अमित शाह ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया। कि भाजपा 300 से अधिक सीटों पर कब्जा करेगी और नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे। बता दें कि आज बिहार के पटना में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करने के लिए विपक्षी दलों ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें कई दलों के दिग्गज नेता इसमें शामिल हो रहे है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार समेत कई पार्टी के नेता शामिल होने पटना पहुंचे है। इसी बैठक को लेकर गृहमंत्री ने जोरदार प्रहार किया है।
#WATCH | Opposition leaders’ meeting to chalk out a joint strategy to take on BJP in next year’s Lok Sabha elections, underway in Bihar’s Patna
More than 15 opposition parties are attending the meeting. pic.twitter.com/d9qRfvOdVj
— ANI (@ANI) June 23, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर इकट्ठा हो रहे है और संदेश देना चाहते है कि हम भारतीय जनता पार्टी और एनडीए मोदी को चैलेंज करेंगे। मैं सारे विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कितने भी हाथ मिला लो आपकी एकता कभी संभव नहीं है और हो भी गई तो इकट्ठा होकर जनता के सामने आ जाए। 2024 में 300 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है।
#WATCH आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से… pic.twitter.com/UOPSYzSuT7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष की बैठक पर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की छत्रछाया में कुछ ऐसे नेता शामिल हो रहे है जिन्होंने इमरजेंसी के वक्त लोकतंत्र की हत्य का नजारा खुद देखा है। सीएम धामी ने शायराना अदांज में विपक्ष की बैठक पर चुटकी ली। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, ”मिलकर बैठे हैं, महफ़िल में जुगनू सारे , ऐलान ये है कि सूरज को हटाया जाए।”
#WATCH मैं विशेषतौर पर कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि कांग्रेस PM मोदी को अकेले हराने में नाकाम है, उन्हें सहारे की ज़रूरत है: विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली pic.twitter.com/i2rQ5mjNCe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
इसके अलावा विपक्ष एकता की बैठक से बिहार भाजपा ने अपने दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देवदास बताया गया। इसके अलावा फिल्म देवदास के कुछ डायलॉग भी लिखे।
इस पोस्टर में एक तरफ राहुल गांधी और दूसरी तरफ अभिनेता शाहरुख खान दिखाई दे रहे है साथ ही इसमें फिल्म देवदास का फेमस डायलॉग भी लिखा हुआ है।