newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक में लिए ये बड़े फैसले

आदेश गुप्ता के मुताबिक, बैठक में पार्टी की ओर से अस्पतालों में बेड के चार्ज फिक्स करने की मांग की है। इस मामले को संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने एक समिति गठित की है जो 2 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर निजी अस्पतालों के लिए प्राइस कैपिंग की जाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात पर सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।  इस बैठक में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस तीनों पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक से बाहर निकले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने कोरोना टेस्ट कीमतें आधी करने की मांग की थी, जिसे अमित शाह ने मंजूर कर लिया है। यह दिल्ली के लोगों के लिए राहत की बात है। अब दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग का खर्च आधा होगा।

Amit Shah Review Covid 19 Situation in delhi

वहीं, आदेश गुप्ता ने यह जानकारी भी दी है कि अमित शाह सर्वदलीय बैठक में कहा है कि आगामी 20 जून से दिल्ली सरकार रोजाना कोरोना के 18000 टेस्ट करेगी। इससे बीमारी के पहचान के बाद लोगों को इलाज होगा और कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।

आदेश गुप्ता के मुताबिक, बैठक में पार्टी की ओर से अस्पतालों में बेड के चार्ज फिक्स करने की मांग की है। इस मामले को संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने एक समिति गठित की है जो 2 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर निजी अस्पतालों के लिए प्राइस कैपिंग की जाएगी।

बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी ने जानकारी दी कि सभी के टेस्ट के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजदूरी दे दी है। अनिल चौधरी ने कहा, ‘हर किसी को टेस्ट कराने का अधिकार होना चाहिए। टेस्टिंग के बाद ही इलाज संभव है। साथ ही दूसरे देशों की नीतियों को भी देखने की जरूरत है। गृह मंत्रालय ने ये प्रस्वात स्वीकर कर लिया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि नई टेस्टिंह नीति के तहत हर किसी को टेस्ट कराने का अधिकार होगा।’

सर्वदलीय बैठक में​ हिस्सा लेने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पताल में 1900 बेड और केंद्र सरकार के अस्पताल में 2000 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव आया है। निजी अस्पताल में 1,178 ​बेड बढ़ेंगे। 500 कोच के जरिए 8,000 बेड बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 500 कोच और लेकर 16,000 बेड बढ़ाने की बात कही गई है।

इससे पहले रविवार को भी गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर दो बैठकें की थी। सीएम केजरीवाल के साथ हुई बैठक में गृह मंत्री की ओर से दिल्ली को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया था। टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ बेड्स बढ़ाने को लेकर भी केंद्र ने दिल्ली सरकार को आश्वस्त किया था। केंद्र की ओर से दिल्ली सरकार को रेलवे के 500 कोट दिए गए हैं। जिससे दिल्ली में कोरोना उपचार के लिए बेड्स की संख्या बढ़ेगी।