newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action Against Terrorists Involved In Pahalgam Attack : पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकी का घर ब्लास्ट से उड़ाया गया, दूसरे आतंकवादी के घर पर गरजा बुलडोजर

Action Against Terrorists Involved In Pahalgam Attack : सुरक्षाबलों की टीम अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी के घर तलाशी के लिए पहुंची थी। वहां एक संदिग्ध बॉक्स मिला। उसमें से कुछ तार निकले हुए थे। बम निरोधक दस्ते ने उस संदिग्ध बॉक्स को नष्ट कर दिया जिसके चलते वहां ब्लास्ट हुआ। एक अन्य आतंकी आसिफ शेख के त्राल में स्थित घर को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया है।

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी का घर ब्लास्ट से उड़ा दिया है। वहीं एक अन्य आतंकी आसिफ शेख के घर को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त करा दिया गया है। सुरक्षाबलों की टीम अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी के घर तलाशी के लिए पहुंची थी। जब सेना के जवान उसके घर में दाखिल हुए तो वहां एक संदिग्ध बॉक्स मिला। उसमें से कुछ तार निकले हुए थे, इसके आईईडी होने का शक हुआ। तभी सुरक्षा बल वहां से बाहर निकल आए और बम निरोधक दस्ते ने उस संदिग्ध बॉक्स को वहीं नष्ट कर दिया जिसके चलते वहां ब्लास्ट हुआ। जिसमें उसके घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दूसरी तरफ आतंकी आसिफ शेख के त्राल में स्थित घर को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया है। इन दोनों आतंकियों पर पहलगाम हमले की योजना बनाने अन्य आतंकियों की मदद करने और खुद भी हमले में शामिल होने का आरोप है। आदिल थोकर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है। बताया जा रहा है कि साल 2018 में वह पाकिस्तान गया था। वहीं पर उसने आतंक की ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल ही भारत लौटा है। जम्मू कश्मीर में रहकर वो लश्कर के लिए काम कर रहा था। दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहलगाम में शांति है। वहां का मुख्य बाजार 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद बंद है।

अब हर तरफ सन्नाटा छाया हुआ है और दुकानों के शटर बंद हैं, ताले लटके हुए हैं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 से 7 आतंकियों ने पहलगाम में हमले को अंजाम दिया था। इनमें से चार आतंकियों की फोटो जांच एजेंसी के द्वारा पहले ही जारी की जा चुकी है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के बताए हुलिए के आधार पर तीन आतंकियों का स्केच भी जारी किया गया था।