newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Hamas War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध पर कैसा है भारत का सियासी माहौल?

Israel Hamas War: वहीं, इस घटना से अवगत होने के बाद युवती के परिजन सदमे में हैं। खबर लिखे जाने तक अब इस हमले की जद में आकर 400 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं, तो वहीं कई घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जिससे इजराइल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी दबाव बढ़ गया है।

नई दिल्ली। शनिवार का दिन था…इजराइल में हर शख्स अपने काम में मशरूफ था…लेकिन इस मसरूफियत के बीच कुछ ऐसा हुआ कि पूरे मुल्क मातम पसर गया…कुछ देर पहले तक मुस्कुराने वाले चेहरे रोते-बिलखते और मदद की गुहार लगाते हुए नजर आने लगे। दरअसल, हुआ यूं कि फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। हमला भी कोई छोटा मोटा नहीं, बल्कि दावा है कि हमास की ओर से 4 हजार रॉकेट इजराइल पर दागे गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉकेट की चपेट में आकर पलक झपकते ही गगनचुंबी इमारतें पलक झपकते ही ध्वस्त हो गईं।

इतना ही नहीं, फिलिस्तीनी लड़ाके ने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया। सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे फिलिस्तीनी लड़ाके इजराइली नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। उन पर हमला कर रहे हैं। उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें फिलिस्तीनी लड़ाके एक महिला के शव के साथ दरिंदगी कर रहे थे। उस पर थूक रहे थे, तो कोई उस पर बंदूक से वार कर रहा था।

israel hamas 1

हालांकि, पहले खबर आई थी कि यह महिला इजराइली है, लेकिन बाद में पता चला है कि वह जर्मनी की है। वहीं, इस घटना से अवगत होने के बाद युवती के परिजन सदमे में हैं। खबर लिखे जाने तक अब तक इस हमले की जद में आकर 400 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं, तो वहीं कई घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जिससे इजराइल की स्वास्थ्य-व्यवस्था पर भी दबाव बढ़ गया है। उधऱ, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि हमला करने वाले देशों को आगामी दिनों में भारी कीमत चुकानी होगी।

attack 123

फिलहाल, अब आगामी दिनों में इजराइल की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि आखिर दोनों देशों के बीच जारी जंग को लेकर भारत के सियासी नुमाइंदों का क्या कुछ कहना है, तो जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट के माध्यम से इजराइल को खुला सपोर्ट कर चुके हैं, तो वहीं ऋषि सुनक ने दो टूक कहा कि इजराइल को अपनी आत्मरक्षा में कोई भी कदम उठाने की स्वतंत्रता है।

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध पर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘”इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। इस कठिन समय में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, “हमास हमले को लेकर पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि इजराइल पर आतंकी हमले से हैरान हैं और हम इजराइल के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। इसे लेकर भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। भारत इजराइल के साथ खड़ा है, जिस तरह से घुसपैठ कर आम नागरिकों पर हमला हुआ ये दु:खद है।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “किसी भी हालत में जंग बुरी होती है। इसमें लोगों का ही नुकसान होता है। कितने बेगुनाह मारे गए. अफसोस ये है कि संयुक्त राष्ट्र (UN) फेल हो गई है। फिलिस्तीन का किस्सा सालों से पड़ा हुआ है उसका समाधान नहीं कर रहे।”

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हमास हमले को लेकर एक्स पर लिखा, “प्रार्थना करता हूं कि फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्रों में शांति बनी रहे।”

फिलहाल, इजराइल और फिलिस्तीनी के बीच जारी युद्ध को लेकर वैश्विक परिदृश्य में उथल-पुथल का माहौल है। वहीं, अब खबर है कि लेबनान ने भी इजराइल पर हमला कर दिया है। इसके अलावा मिस्र ने भी इजराइल के पर्यटकों पर हमला कर दिया है, जिसके बाद से माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इसे लेकर विवाद का सिलसिला लंबा चलेगा।