नई दिल्ली। साल 2014 में सत्ता पर काबिज होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लगातार देश की तरक्की के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बिना रुकावट के बाद भी पीएम मोदी काफी एक्टिव नजर आते हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर 24 घंटे ट्वीट भी करते रहते हैं। लगातार दिन भर काम करने को लेकर देशवासी उनकी प्रशंसा भी करते हैं। लेकिन उनके कामकाज को लेकर कुछ विरोधी प्रश्न चिन्ह उठाते रहते हैं। इन सबके बीच हर कोई ये जानने की कोशिश में है कि आखिर अपने 9 साल से अधिक कार्यकाल में उन्होंने कितनी छुट्टी ली है। इसको लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
दरअसल पुणे के आरटीआई कार्यकर्ता प्रफुल्ल पी शारदा ने सूचना के अधिकार के तहत प्रधानमंत्री कार्यकाल यानी PMO से इस पर जानकारी मांगी थी। कि उन्होंने अबतक कितनी छुट्टी ली है। इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ता ने ये भी प्रश्न किया कि पीएम अब तक अलग-अलग कार्यक्रमों में कितने उपस्थित रह चुके है। जिसके बाद पीएमओ की तरफ से जवाब से पता चला है कि प्रधानमंत्री ने अब तक 9 साल के अधिक कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। यानी पीएम लगातार अब तक काम करते आए है।
PMO के अवर सचिव परवेश कुमार ने RTI कार्यकर्ता को जवाब दिया। जवाब में बताया कि पीएम मोदी लगातार ड्यूटी पर हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद एक भी छुट्टी नहीं ली है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने X ( पूर्व में ट्विटर) पर पीएमओ के जवाब की कॉपी खुद साझा की है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए लिखा, #MyPmMyPride.
#MyPmMyPride pic.twitter.com/EPpkMCnLke
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 4, 2023
हालांकि ये पहली बार नहीं है कि जब पीएम मोदी की छुट्टी को लेकर RTI के जरिए जवाब मांगा हो। साल 2015 में एक एक्टिविस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यकाल से RTI के जरिए सूचना मांगी थी। उस समय भी पीएमओ ने बताया था कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई भी अवकाश नहीं लिया है।