newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget 2023: कैसे लोगों के लिए कल्याणकारी साबित होगा यह बजट? वित्त मंत्री ने खुद बताया सबकुछ

Budget 2023 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में मध्य एवं लघु उद्योग राहत देने की दिशा में बड़े कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा पूंजी निवेश कते क्षेत्र में भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं। साथ ही आर्थिक मोर्चे पर कई ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिससे की निवेशक निवेश करने के प्रति उत्साहित हों।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है। इस बजट में वित्त वर्ष 2023-24 के संभावित व्यय और आय का ब्योरा दर्ज था। इसके साथ अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को कैसे विकास के मोर्चे पर और विकसित किया जा सकें, इसके लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। उधर, रेलवे के कालाकल्प के लिए भी विशेष बजट आवंटित किया गया है। इसके अलावा एविएशन, बैंकिंग व्यवस्था, शिक्षा, चिकित्सा और रक्षा उद्योग के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसे सियासी चश्मे से भी देखे जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बता दें कि कई विपक्षी दलों ने सामने आकर बजट को बेहतर बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बजट को राष्ट्रहित में बताया है। अब इसी बीच संसद में बजट पेश करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस किया। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

Budget 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में मध्य एवं लघु उद्योग राहत देने की दिशा में बड़े कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा पूंजी निवेश कते क्षेत्र में भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं। साथ ही आर्थिक मोर्चे पर कई ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिससे की निवेशक निवेश करने के प्रति उत्साहित हों। इसके अलावा आयकर के मोर्च पर मध्यमवर्गीय परिवार को भी राहत देने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।

इसके अलावा कृषि क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में भी बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। बता दें कि बजट में कृषकों को आर्थिक मोर्च पर सहूलियतें प्रदान करने के लिए बजट में 10 लाख रुपए कृषि ऋण के रूप में देने का भी प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण और पर्यटन पर विशेष जोर दिया गया है। उधर, डिजिटल शिक्षा पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। बजट में सभी लोगों के आर्थिक हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। बहरहाल, कोरोना काल के दौरान जिस तरह देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति रही है, जिस तरह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछ़डाकर भारतीय अर्थव्यवस्था ने नया मुकाम हासिल किया है, उसे ध्यान में रखते हुए यह बजट कितना सार्थक साबित हो पाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम