newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hubli Girl Student Murder Case : लव जिहाद के कारण हुई मेरी बेटी हत्या, कर्नाटक के कांग्रेस पार्षद ने अपनी ही सरकार को घेरा, बीजेपी पहले ही बता रही लव जिहाद

Hubli Girl Student Murder Case : हुबली में कालेज छात्रा की हत्या के मामले को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और बीजेपी आमने-सामने हैं। बीजेपी ने इसे लव जिहाद का मामला बताया जबकि कांग्रेस सरकार ने इससे इनकार किया। अब पीड़ित पिता के बयान के कांग्रेस घिर गई है।

नई दिल्ली। कर्नाटक के हुबली में एक कांग्रेस पार्षद की बेटी की उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने कॉलेज परिसर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। बीजेपी जहां इस हत्या को लव जिहाद का मामला बता रही है तो वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस घटना में किसी भी तरह के सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया है। इस बीच मृत छात्रा के कांग्रेस पार्षद पिता ने सनसनीखेज दावा करते हुए इस हत्याकांड को लव जिहाद करार दिया है।

मृतक छात्रा (फाइल फोटो), हत्यारोपी फैयाज

कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने कहा कि आखिर ये लव जिहाद नहीं तो क्या है? इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी मृतक छात्रा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था और शादी के बाद उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हुबली के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ ही पढ़ने वाले फैयाज नाम के युवक ने कॉलेज परिसर में ही नेहा की चाकू से वार करके हत्या कर दी। इस मामले को लेकर पीढ़ित पिता का कहना है कि फैयाज ने मेरी बेटी की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने उसका शादी का प्रस्ताव नहीं माना।

पीड़ित पिता ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दिन पर दिन आम होती रही हैं। युवा क्यों भटक रहे हैं, उनकी क्रूरता बढ़ती जा रही है। मैंने विभिन्न मामलों में देखा है कि माता-पिता अपने बच्चों को खो रहे हैं। मुझे लगता है कि ‘लव जिहाद’ बहुत फैल रहा है। उन्होंने आरोपी को फांसी देने की मांग की। कांग्रेस पार्षद की टिप्पणी अपनी पार्टी लाइन से हटकर ऐसे समय आई है जब बीजेपी ने पहले ही इस मामले को लव जिहाद बताते हुए कर्नाटक सरकार को घेरा। जबकि कांग्रेस लव जिहाद के एंगल से इनकार कर रही है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर के घर का घेराव किया।