LPU Protest: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में जमकर प्रदर्शन, छात्र की खुदकुशी से भड़का गुस्सा

अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ की पत्रकार अवनीत कौर के मुताबिक एक छात्र की कथित आत्महत्या की खबर के बाद छात्रों ने यहां यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि पिछले 10 दिन में यूनिवर्सिटी में किसी छात्र की खुदकुशी की ये दूसरी घटना है। उनका आरोप ये भी था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में अपनी जुबान बंद रखे हुए है।

Avatar Written by: September 21, 2022 7:01 am
lpu protest 1

जालंधर। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी LPU में मंगलवार रात छात्रों के प्रदर्शन और विरोध की खबर है। अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ की पत्रकार अवनीत कौर के मुताबिक एक छात्र की कथित आत्महत्या की खबर के बाद छात्रों ने यहां यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि पिछले 10 दिन में यूनिवर्सिटी में किसी छात्र की खुदकुशी की ये दूसरी घटना है। उनका आरोप ये भी था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में अपनी जुबान बंद रखे हुए है। अवनीत कौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें विरोध जता रहे सैकड़ों छात्र दिख रहे हैं।

एलपीयू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो मयंक शर्मा नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में भी यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी के दफ्तर में घुसने से उन्हें गार्ड रोक रहे हैं। घटना के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से काफी देर बाद बयान आया है। आप एलपीयू में हुए छात्रों के प्रदर्शन का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

छात्रों के प्रदर्शन के बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने इस बारे में बयान जारी कर छात्र की खुदकुशी पर दुख जताया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक आत्महत्या करने वाला छात्र बैचलर ऑफ डिजाइन की शिक्षा ले रहा था। वहीं, कपूरथला पुलिस ने बयान जारी किया कि छात्र ने निजी कारणों से आत्महत्या करने की बात सुसाइड नोट में लिखी है।

बता दें कि दो दिन पहले मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था। वहां एक छात्रा पर आरोप लगा है कि उसने हॉस्टल में करीब 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो शूट किए और शिमला में रहने वाले अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर किए। उस मामले में एसआईटी की जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपी छात्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बारे में बात करें, तो इसके चांसलर अशोक कुमार मित्तल हैं। उनको आम आदमी पार्टी AAP ने कुछ महीने पहले ही पंजाब से राज्यसभा का सांसद बनाकर भेजा है।

lpu protest 2