
जालंधर। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी LPU में मंगलवार रात छात्रों के प्रदर्शन और विरोध की खबर है। अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ की पत्रकार अवनीत कौर के मुताबिक एक छात्र की कथित आत्महत्या की खबर के बाद छात्रों ने यहां यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि पिछले 10 दिन में यूनिवर्सिटी में किसी छात्र की खुदकुशी की ये दूसरी घटना है। उनका आरोप ये भी था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में अपनी जुबान बंद रखे हुए है। अवनीत कौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें विरोध जता रहे सैकड़ों छात्र दिख रहे हैं।
A huge #protest broke out on the campus of #LPU late Tuesday night after a student allegedly committed #suicide. The students alleged that this is the second suicide reported at the campus in the last 10 days but the administration is tight-lipped on the issue. @thetribunechd pic.twitter.com/ip6BPV4hOm
— Avneet kaur (@avneetkaur3) September 20, 2022
एलपीयू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो मयंक शर्मा नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में भी यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी के दफ्तर में घुसने से उन्हें गार्ड रोक रहे हैं। घटना के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से काफी देर बाद बयान आया है। आप एलपीयू में हुए छात्रों के प्रदर्शन का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
After protests in #chandigarhuniversity another protest breaks out in #LPU #jalandhar after a student committed suicide #punjabnews #punjab #boyshostel #jalandhar #lpu #LovelyProfessionalUniversity #suicide pic.twitter.com/RpU81m3Ox8
— Mayank sharma (@CRAZYYOUTUBER11) September 20, 2022
छात्रों के प्रदर्शन के बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने इस बारे में बयान जारी कर छात्र की खुदकुशी पर दुख जताया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक आत्महत्या करने वाला छात्र बैचलर ऑफ डिजाइन की शिक्षा ले रहा था। वहीं, कपूरथला पुलिस ने बयान जारी किया कि छात्र ने निजी कारणों से आत्महत्या करने की बात सुसाइड नोट में लिखी है।
— Lovely Professional University – LPU (@lpuuniversity) September 20, 2022
A first-year student of B. Design at LPU has committed suicide on Tuesday afternoon.
DSP Phagwara stated that prima facie the student was having some personal issues, as has been suggested by the suicide note left by the deceased. #LPU #University #Suicide #Phagwara #Kapurthala pic.twitter.com/KW957uXl63— Kapurthala Police (@PP_kapurthala) September 20, 2022
बता दें कि दो दिन पहले मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था। वहां एक छात्रा पर आरोप लगा है कि उसने हॉस्टल में करीब 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो शूट किए और शिमला में रहने वाले अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर किए। उस मामले में एसआईटी की जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपी छात्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बारे में बात करें, तो इसके चांसलर अशोक कुमार मित्तल हैं। उनको आम आदमी पार्टी AAP ने कुछ महीने पहले ही पंजाब से राज्यसभा का सांसद बनाकर भेजा है।