newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: ‘हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे’, हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने घर पर तिरंगा फहराया, देखें वीडियो

Jammu-Kashmir: रईस मट्टू ने मीडिया से बात करते हुए बताया, घर पर तिरंगा अपने दिल से अपनी मर्जी से लहराया। किसी का कोई प्रेशर नहीं। घाटी में विकास हो रहा है। पहली बार 14 अगस्त को अकेले दुकान पर बैठा हूं। यह 2-3 दिनों के लिए बंद रहता था। पिछले राजनीतिक दल खेल खेल रहे थे हम गरीब लोग इसमें पीस रहे थे।

नई दिल्ली। देशभर में लोगों पर आजादी का रंग चढ़ा देखने को मिल रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी जगह आजादी की 76वीं वर्षगांठ की लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरा हिंदुस्तान तिरंगामय नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद घाटी की फिजा पूरी तरह से बदल चुकी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले घाटी से नई-नई तस्वीर सामने आ रही है। ऐसे तस्वीरें जिसी शायद कल्पना पहले कभी नहीं की गई। कश्मीर के लोग अब विकास और शांति की राह भी निकल चुके है। इसी बानगी हर घर तिरंगा अभियान के तहत कश्मीर के सोपोर और किश्तवाड़ में देखने को मिली है। दरअसल हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के परिजनों ने अपने घर पर तिरंगा फहराया। एक तरफ जहां हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने घर की छत पर भारतीय ध्वज लहराया। जावेद मट्टू बीते 11 सालों से पाकिस्तान में है। वो हिजबुल का सक्रिय आतंकी है। वहीं दूसरी तरफ किश्तवाड़ में आतंकी मुदस्सिर हुसैन के परिजनों ने भी भारतीय ध्वज अपने घर पर शान से फहराया।

रईस मट्टू ने मीडिया से बात करते हुए बताया, घर पर तिरंगा अपने दिल से अपनी मर्जी से लहराया। किसी का कोई प्रेशर नहीं। घाटी में विकास हो रहा है। पहली बार 14 अगस्त को अकेले दुकान पर बैठा हूं। यह 2-3 दिनों के लिए बंद रहता था। पिछले राजनीतिक दल खेल खेल रहे थे हम गरीब लोग इसमें पीस रहे थे। अच्छा यहां कानून व्यवस्था अच्छी है। आज इंसाफ हो रहा है। अब किसी बेगुनाह को नहीं पकड़ते। जिसने गलत किया है उसको पकड़ते है।”

आगे रईस मट्टू ने बताया कि, मेरा भाई 2009 में (आतंकवादी) बन गया, उसके बाद हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते… अगर वह जीवित है, तो मैं उससे वापस आने का आग्रह करता हूं… स्थिति बदल गई है, पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता। ..हम हिंदुस्तानी हैं, और रहेंगे।” बता दें कि 13-15 अगस्त तक देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि इस अभियान में हर कोई बढ़चढ़कर हिस्सा लें।