
नई दिल्ली। भारत छोड़ पाकिस्तान गई अंजू का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें अंजू ने सफाई पेश की है और कहा कि वो गद्दार नहीं है। इसके साथ ही अंजू ने ये भी कहा कुछ महीनों बाद वो नसरुल्ला के साथ भारत भी आएगी। बता दें कि अंजू के पाकिस्तान से कई वीडियो सामने आ चुके है। उसकी शादी करने की खबर भी आई। इसके बाद अब अंजू भारत आने की बात कर रही है। सोशल मीडिया अंजू का नया वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो इंटरव्यू के दौरान अपनी सफाई पेश कर रही है। वीडियो में उसके साथ नसरुल्ला भी दिखाई दे रहा है। एक मिनट के इस वीडियो में अंजू कह रही है कि, उन्हें लग रहा है कि मैं यहां आकर, यहां की तारीफ कर रही हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। जो है वो बता रही हूं। इंडिया भी खूबसूरत है। ये सारी एक जमीन है बाद में बॉर्डर बना।वो भी अपनी जगह खूबसूरत है। ऐसे नहीं है कि मुझे भारत से प्यार नहीं है। मुझे इंडिया से बहुत प्यार है और इंडिया भी वापस जाऊंगी। अकेले भी जाएंगे। नसरुल्ला को भी साथ लेकर जाऊंगी।
आगे अंजू ने कहा, जैसे मीडिया ने निगेटिव अफवाह बनाई है। मेरा एक फोटो और वीडियो जारी किया है कि मुझे अपने देश की परवाह नहीं है। अपने देश से गद्दारी की है। अपने बच्चों के साथ ऐसा किया है। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं भी एक इंसान हूं। यहां (पाकिस्तान) भी सब अच्छा है और अच्छे लोग भी है। आगे अंजू लोगों से अपील कर रही है कि सब मेरे लिए पॉजिटिव सोचे, नेगेटिव नहीं। मैं किसी की दुश्मन नहीं हूं।
Anju said “I am NOT a ‘#gaddar‘. Media distortions are causing needless chaos.
I definitely visit India along with Nasrullah after few month.#Gadar2 #Anju #Anjunasrullah #Seemasachin pic.twitter.com/AJQInMDn7o— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) August 13, 2023
बता दें कि भारत से पाकिस्तान गई अंजू के कई वीडियो सामने आ चुके है। जिसमें कई अहम बातों का खुलासा हुआ। अंजू के अपने फेसबुक फ्रैंड नसरुल्लाह के साथ शादी करने की बात सामने आई। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने कई मेहरबानियां भी दिखाई। इतना ही नहीं अपने फैसबुकिया प्यार के लिए पड़ोसी मुल्क पहुंची अंजू का वीजा खत्म होने से पहले ही एक साल के लिए बढ़ा दिया है। साफ है कि अब अंजू पाकिस्तान के लिए मोहरा बन चुकी है, जबकि अंजू पाकिस्तान पहुंचकर भारत आने की बात कही थी। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।