बठिंडा। पंजाब की बठिंडा जेल में कैद खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए की पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं। उसने बताया है कि तमाम नेताओं ने उससे धमकी भरे कॉल कराए, ताकि वे पुलिस से सुरक्षा ले सकें। लॉरेंस बिश्नोई ने खुद को देशभक्त गैंगस्टर भी बताया। उसने कहा है कि वो खालिस्तान के खिलाफ है। साथ ही डी कंपनी और दाऊद गैंग का भी विरोधी है। उसने कहा कि वो बस क्राइम सिंडिकेट चलाना चाहता है। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए को ये भी बताया है कि वो शराब कारोबारियों, ड्रग सप्लाई करने वालों, कॉल सेंटर्स के मालिकों और रियल एस्टेट वालों से हर महीने 2.5 करोड़ रुपए की वसूली करता रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आया था। सलमान खान को जान से मारने की धमकी में भी लॉरेंस गैंग का हाथ है। वहीं, उसका साथी गोल्डी बराड़ कनाडा में छिपा हुआ है। गोल्डी ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में सोमवार को कहा था कि जब भी मौका मिलेगा, सलमान खान को मार देगा। उसने ये भी माना था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी कराई। अब लॉरेंस ने एनआईए को ये भी बताया है कि उसके गैंग में कई और बड़े गैंगस्टर भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि एनआईए अब इन गैंगस्टर्स के खिलाफ भी बड़ा अभियान छेड़ने जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई के बारे में कोर्ट में एनआईए ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें साफ कहा है कि ये गैंग दाऊद की डी कंपनी की तरह हो गया है। एनआईए के मुताबिक लॉरेंस के गैंग में 700 से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। इनमें से 300 के करीब पंजाब के हैं। ये गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और झारखंड तक ऑपरेट करता है। एनआईए के मुताबिक युवाओं को मर्जी के देशों में भेजने के नाम पर गैंग अपने साथ जोड़ता है और फिर उनसे अपराध कराता है। इस गैंग के पास अत्याधुनिक हथियार हैं। गैंग ने हवाला के जरिए कई देशों में बड़ी रकम भी भेजी है।