newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brij Bhushan Sharan Singh: ‘’मैं नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, लेकिन…’ , यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण का बड़ा बयान

Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। लेकिन बृजभूषण ने इन आरोपों को  निराधार बताया है और कहा कि यह आरोप राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर मेरी छवि खराब करने के मकसद से लगाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण ने अब फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा कि, मैं अपना नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूँ लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना  टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करे और मैं उनको वचन देता हूँ कि मैं भी इसके लिये तैयार हूँ… बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज। मै आज भी अपनी बात पर कायम हूँ और हमेशा कायम रहने का देशवासियो को वादा करता हूँ…. रघुकुल रीती सदा चली आयी प्राण जाये पर वचन न जाई।।….  जयश्रीराम।

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। लेकिन बृजभूषण ने इन आरोपों को  निराधार बताया है और कहा कि यह आरोप राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर मेरी छवि खराब करने के मकसद से लगाए जा रहे हैं। सनद रहे कि पिछले कई दिनों से महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत हैं। यौन शोषण के आरोपों में घिरने के बावजूद भी बृजभूषण के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी, लेकिन बाद में जब महिला पहलवानों की तऱफ से दाबाव बनाया गया और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को नोटिस जारी किया, तो बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इससे पहले मामले को संज्ञान में लेने के बाद खेल मंत्रालय की ओर से तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसे जांच की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन विडंबना देखिए कि अभी तक जांच रिपोर्ट तक नहीं सौंपी गई। जिस पर महिला पहलवानों ने नाराजगी भी जाहिर की थी।

brij bhushan singh 12

उधर. बीते दिनों महिला पहलवानों के समर्थन में कई विपक्षी नेताओं ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की थी और केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।