
नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में मची रार पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ जो हुआ उससे मैं दुखी हूं। बिहार की जनता ने भी देख लिया है कि तेजस्वी यादव की कोई ब्रांड वैल्यू नहीं है। दरअसल झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी जेएमएम और कांग्रेस के लिए 70 सीटें रख ली हैं। जबकि शेष बची 11 सीटें आरजेडी और सीपीआई (एमएल) के लिए छोड़ दी हैं। इस पर आरजेडी नाराज है, वहीं सीपीआई (एमएल) भी इस फैसले से खुश नहीं है।
Ranchi, Jharkhand: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, “I am saddened by what happened to Tejashwi Yadav. The people of Bihar have also seen that Tejashwi Yadav holds no brand value…” pic.twitter.com/DVtI72p7pT
— IANS (@ians_india) October 22, 2024
वहीं, जेएमएम पर निशाना साधते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जेएमएम सत्ताधारी दल है और उसके उनके पास टिकट देने के लिए अपने उम्मीदवार ही नहीं थे। जेएमएम बीजेपी के लोगों को अपनी पार्टी में टिकट देना चाहती है। अगर हेमंत सोरेन को अभी भी अधिक उम्मीदवारों की आवश्यकता है तो मुझे बताएं, मैं उन्हें कुछ और उम्मीदवार दे दूंगा। कुणाल सारंगी मेरे पास गुवाहाटी आए और मुझसे मिलने के लिए ओडिशा गए, लेकिन मेरे पास टिकट की जगह नहीं थी। जो भी लोग जेएमएम में शामिल हो रहे हैं, वे मुझसे टिकट के लिए पहले मिले थे, लेकिन मेरे पास कोई जगह ही नहीं थी।
#WATCH | Ranchi: Assam Chief Minister and Jharkhand BJP co-in-charge of assembly elections Himanta Biswa Sarma says, “I am seeing the election in Jharkhand for the first time…This time there is not much discontent in our party… JMM is the ruling party. It had expectations… pic.twitter.com/Ar5VY2OFYK
— ANI (@ANI) October 22, 2024
आपको बता दें कि झारखंड के लिए एनडीए के उम्मीदवारों में सीट बंटवारा तय हो चुका है। बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 66 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है। वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू)10, जेडीयू 2 और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही एनडीए में शामिल ये पार्टियां भी अपने उम्मीदवार घोषित कर देंगी।