newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra Expelled: ‘मैं अपने सवाल खुद नहीं बनाता, मुझे तो कंप्यूटर भी चलाना नहीं आता है’, महुआ के बचाव में आए सांसद ने खुद ही दे दिया मुसीबतों को न्योता

Mahua Moitra Expel: इस पूरे मसले पर बोलने के लिए संसद में बिहार के जेडीयू सांसद गिरधारी लाल यादव खड़े हुए, तो उन्होंने अपने मुंह से ही अपनी पोल खोल दी, जिसमें उन्होंने ओम बिरला के सामने ही कह दिया कि मुझे तो मेरे सवालों के बारे में कुछ नहीं पता होता। मेरा सवाल पीएम पूछता है।

नई दिल्ली। पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की आज संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। बीते दिनों गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ पर व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद 11 सदस्यीय एथिक्स कमेटी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू किया। वहीं, जांच संपन्न करने के बाद लोकसभा स्पीकर के समक्ष 50 पेजों की रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने पूरे मामले पर चर्चा के लिए आधे घंटे का समय दिया जिसके बाद महुआ की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई, लेकिन इस बीच संसद में एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसे लेकर अभी चर्चाओं का बाजार गुलजार है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर है पूरा माजरा।

दरअसल, महुआ प्रकरण पर बोलने के लिए संसद में बिहार के जेडीयू सांसद गिरधारी लाल यादव खड़े हुए, तो उन्होंने अपने मुंह से ही अपनी पोल खोल दी, जिसमें उन्होंने ओम बिरला के सामने ही कह दिया कि मुझे तो मेरे सवालों के बारे में कुछ नहीं पता होता। मेरा सवाल मेरा पीए पूछता है। मैं अपना सवाल खुद ही बनाता हूं, बल्कि मेरा पीए बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो मेरा पासवर्ड भी याद नहीं है। मेरा पीए मेरे पास रहता है।

वहीं, गिरधारी ने आगे मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाही रुख अख्तियार कर चुकी है। लोकतंत्र के नाम पर हमें डराया जा रहा है। हमें तो कंप्यूटर भी चलाना नहीं आता है और देखिए हम तीसरी दफा सांसद बने हैं। इससे पहले चार मर्तबा विधायक भी रह चुके हैं। अब हम इस बुढ़ापे में आकर कुछ सीख सकते हैं, जवाब बिल्कुल स्पष्ट है कि अब हम कुछ भी नहीं सीख सकते हैं। उधर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गिरधारी लाल यादव की इन बातों को सुनकर भड़क गए। उन्होंने गिरधारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। ध्यान दें, वो महुआ प्रकरण पर बोलने के लिए सदन में खड़े हुए थे, तभी उन्होंने लगे हाथों अपने मुंह से अपनी ही पोल खोल दी।