PM Modi: ‘मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी..संसद भवन के उद्घाटन में PM मोदी को संगोल सौंपने जा रहे पुजारी ने कही ये बात

PM Modi: 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के समय मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजदंड ‘सेंगोल’ भेंट किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा है कि पीएम मोदी को वैश्विक सराहना मिली है और देश में सभी को उन पर गर्व है। उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी को साल 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में लौटना चाहिए। हमें उन्हें एक बार फिर प्रधामंत्री के रूप में देखने के लिए लालायित हैं।

Avatar Written by: May 26, 2023 1:15 pm
sengol modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी 28 मई को देश की नई संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं उससे पहले ही देशभर में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है। सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा ‘संगोल’ केंद्रीय गृहमंत्री के बयान के बाद से ही चर्चाओं में बना हुआ है। खबर है जब देश को 28 मई को नया संसद भवन मिलेगा तब पीएम मोदी को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक कहे जाने वाले संगोल को भेंट किया जाएगा। ये राजदंड के रूप में भारतीय संसद में स्थापित होगा। इसी राजदंड को लेकर एक तरफ देशभर में सियासी बवाल मचा है तो दूसरी तरफ वो पुजारी जो पीएम मोदी को संगोल भेंट करने वाले हैं उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर एक बड़ी बात कही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के समय मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजदंड ‘सेंगोल’ भेंट किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा है कि पीएम मोदी को वैश्विक सराहना मिली है और देश में सभी को उन पर गर्व है। उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी को साल 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में लौटना चाहिए। हमें उन्हें एक बार फिर प्रधामंत्री के रूप में देखने के लिए लालायित हैं।

बता दें कि पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए पुजारी स्वामीगल ने कहा, “पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें वैश्विक सराहना हर मंच पर प्राप्त हुई है। वह लोगों के लिए अच्छे काम करने में निरंतर जुटे हुए हैं। इसीलिए हम 2024 में उनको एक बार फिर प्रधामंत्री के रूप में 2029 तक के लिए अपने कार्यभार को संभालते हुए देखना चाहते हैं। आज दुनिया पीएम मोदी की तारीफ करती है तो हमें उसपर गर्व महसूस होता है।”