नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) बीते 7 महीनों से जेल में बंद है। केजरीवाल का ये मंत्री मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर विवादों में घिरा हुआ है। इसी मामले में वो जेल में बंद है। हालांकि जेल में बंद होने के बावजूद सत्येंद्र जैन के कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें कभी वो अपनी बॉडी का मसाज कराते हुए दिखें तो कभी सिर का…सत्येंद्र जैन की तरफ से कोर्ट में ये भी कहा गया था कि उन्होंने काफी समय से अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है और न ही वो पेट भर खाना खा रहे हैं। जैन की तरफ से ये भी कहा गया था कि वो केवल फल खाकर जेल में रह रहे हैं।
हालांकि उनके इस झूठ का भी परदा तब हट गया था जब उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कई डिब्बों में रखें कथित तौर पर होटल का खाना खाते हुए नजर आए थे। इन वीडियोज के सामने आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की केजरीवाल सरकार (AAP) पर हमलावर थी। अब इस बीच एक बार फिर सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, सत्येंद्र जैन के खिलाफ जेल अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है। जैन पर आरोप है कि उन्होंने जेल अधिकारियों को धमकी दी है कि वो बाहर निकलकर सबको देख लेंगे। आरोप है कि जैन ने न सिर्फ उन्हें धमकाया बल्कि गाली देते हुए परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। अपनी शिकायत में जेल अधिकारी ने बताया है कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो परेशान और हताश हैं इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी धमकियों से ऐसा लग रहा है कि वो भविष्य में यहां मौजूद अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई कर सकते हैं। जेल अधिकारी ने ये भी कहा कि जैन ने उन्हें ऐसा कहा है कि जो उस वक्त काम कर रहे होंगे या फिर रिटायर हो जाएंगे, उन्हें भी वो नहीं बकशेंगे। अब कहा जा रहा है कि सत्येंद्र जैन को जल्द से जल्द किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।
जैन के हरकतों पर भड़की बीजेपी
सत्येंद्र जैन द्वारा जेल अधिकारियों को दी गई धमकी के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला भड़ गए। पूनावाला ने जैन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल वसूली कंपनी के वसूली भाईजान सत्येंद्र जैन जेल अधिकारियों को धमकी देने का काम कर रहे हैं। अपने पद का जैन गलत इस्तेमाल कर रहे हैं क्या केजरीवाल उन्हें बर्खास्त करेंगे?
Arvind Kejriwal Vasooli Company’s Vasooli Bhaijaan Satyendra Jain threatening Jail officials
सबको बाहर निकल कर देख लूँगा I
Officers submit incident report to in writing
After VVIP massage,Vasooli now dhamki!Abuse of Minister position again
Kattar Imandaar? Will AK sack him? pic.twitter.com/MHw8EZb3z2
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 5, 2023
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मामले में सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि आज भी जेल में बंद भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया हुआ है। आगे कपिल मिश्रा ने जेल अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपको AAP के गुंडों से डरने की ज़रूरत नहीं है। हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
जेल के अंदर सतेंद्र जैन अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं
इस गुंडागर्दी के ज़िम्मेदार केजरीवाल है जिन्होंने आज भी जेल में बंद भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाकर रखा है
ईमानदार अधिकारियों को AAP के गुंडों से डरने की ज़रूरत नहीं
अधिकारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा हम सुनिश्चित करेंगे pic.twitter.com/qbdKnX9Z4C
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 5, 2023