अनलॉक-1 का ऐलान होते ही ICMR ने राज्यों के लिए जारी किए निर्देश, अब नहीं बचेगा कोरोना

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने सभी राज्य सरकारों को अधिक से अधिक लोगों पर एंडीबॉडीज टेस्ट करने का आदेश दिया है।

Avatar Written by: May 30, 2020 9:33 pm
ICMR

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 का ऐलान किया है। इस ऐलान के ठीक बाद ICMR यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने सभी राज्य सरकारों को अधिक से अधिक लोगों पर एंडीबॉडीज टेस्ट करने का आदेश दिया है।

ICMR

ICMR का मानना है कि जितने अधिक लोगों पर यह टेस्ट होगा, उतने मरीजों का पता चलेगा और उनका इलाज किया जा सकेगा, क्योंकि आशंका है कि अभी भी देश में कई लोग कोरोना वायरस लेकर घुम रहे हैं, लेकिन लक्षण न होने के कारण पकड़ में नहीं आ रहे हैं।


इस एंडीबॉडीज टेस्ट के अभियान के तहत किराना दुकानदारों, पत्रकारों, बैंक और पोस्ट ऑफिसकर्मियों के साथ ही हवाई सेवा से जुड़े कर्मचारियों के टेस्ट शामिल हैं।

ICMR

बता दें कि शुरुआत में सरकारें ये टेस्ट करवा रहीं थी लेकिन उस समय आईसीएमआर ने इन टेस्ट पर रोक लगा दी थी।