नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन यानी सीआईएससीई ने अपनी आईसीएसई और आईएससी 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जारी की थी। सीबीएसई की तरह आईसीएसई और आईएससी के छात्रों की सुविधा और परीक्षाओं से पहले तैयारी करने के वास्ते जल्दी डेटशीट जारी की गई है। इससे पहले 2023 में सीआईएससीई ने 6 दिसंबर को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की थी। आईसीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च तक होंगी। जबकि, आईएससी 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक ली जाएगी।
आईसीएसई की 10वीं और आईएससी की 12वीं परीक्षा की डेटशीट आपको cisce.org पर मिलेगी। इस वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा के डेटशीट का लिंक मिलेगा। जिस पर क्लिक कर छात्र अपनी डेटशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएसई की 10वीं और आईएससी की 12वीं की परीक्षा के नतीजे मई 2025 में घोषित होंगे। सीआईएससीई ने अपनी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं से संबंधित तमाम निर्देश और अन्य जानकारी भी अपनी वेबसाइट पर दी हैं। छात्र इनको भी पढ़कर जान सकते हैं कि आईसीएसई और आईएससी परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने क्या तैयारी की है और छात्रों को किन अहम बातों का ध्यान रखना है। इन निर्देश और जानकारी को ध्यान रखकर छात्र डेटशीट पर अपने विषय की परीक्षा की तारीख देख अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।
इस बार खास बात ये है कि सीबीएसई और सीआईएससीई समेत तमाम बोर्ड ने अपनी डेटशीट पहले के मुकाबले जल्दी जारी कर दी है। छात्रों की सहूलियत के लिए परीक्षा बोर्डों की तरफ से तमाम कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। छात्रों के बीच होड़ को रोकने के लिए मेरिट लिस्ट और डिविजन घोषित करना पहले ही सीबीएसई समेत तमाम बोर्ड बंद कर चुके हैं। सीबीएसई इस पर भी विचार कर रहा है कि कुछ परीक्षाओं में छात्रों को किताब का सहारा भी लेने दिया जाए। इसके अलावा सिलेबस भी कम करने का फैसला सीबीएसई ने लिया है।