newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: ‘साबित हुआ गुनाह तो फांसी पर लटक जाऊंगा क्योंकि मैं…’,बृजभूषण के इस ऐलान से हड़कंप

Wrestlers Protest: बृजभूषण ने आगे कहा कि मुझे एक सोची समझी साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें कई बड़े लोग शामिल हैं। मैंने पिछले 12 साल में कभी किसी बच्ची को बुरी नजर से नहीं देखा है। मैं जो लड़ाई लड़ रहा हूं, वो जूनियर पहलवानों के लिए लड़ रहा हूं।

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनके ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित हुए, तो वो आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुझे गलत नजरों से देखा जा रहा है। मुझे गालियां दी जा रही हैं। लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं, इसलिए मैंने अब फैसला किया है कि अगर मेरे ऊपर लगे आरोप सही साबित हुए, तो फांसी पर लटक जाऊंगा। बता दें कि इस तरह की बातें वो पहले भी कह चुके हैं।

Wrestlers Protest

बृजभूषण ने आगे कहा कि मुझे एक सोची-समझी साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें कई बड़े लोग शामिल हैं। मैंने पिछले 12 साल में कभी किसी बच्ची को बुरी नजर से नहीं देखा है। मैं जो लड़ाई लड़ रहा हूं, वो जूनियर पहलवानों के लिए लड़ रहा हूं। धरनारत पहलवानों की ओर इशारा करते हुए बृजभूषण ने कहा कि इन लोगों ने तो अपने जीवन में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं, लेकिन मेरी यह लड़ाई उन पहलवानों के लिए है, जो गरीब घरों से आते हैं। मैं बेगुनाह हूं। मुझे साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिस दिन मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे पाए गए, तो उन सभी लोगों को पछतावा होगा, जो आज मुझे गलत समझ रहे हैं।

सनद रहे कि इससे पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में भी बृजभूषण ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश का नतीजा बताया था और कहा था कि मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच उन्होंने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा का भी जिक्र किया था। बृजभूषण ने कहा था जिस दिन उन्हें पता लगेगा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं, तो उन्हें पछतावा होगा।

बता दें दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है, तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा। सनद रहे बृजभूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इससे पहले खेल मंत्रालय के निर्देश पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक मामले के संदर्भ में समिति की ओर से कोई जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।