
नई दिल्ली। भारत के विदेश एस. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के दृष्टिकोण को एक बार फिर स्पष्ट शब्दों में दुनिया को बताया है। जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, क्योंकि अगर पहलगाम में हुए हमले जैसा कोई और आतंकी हमला होता है तो भारत फिर से उसी तरह जवाब देगा। अगर आतंकवादी पाकिस्तान में हैं, तो हम उन्हें वहीं मारेंगे जहां पर वो हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने से तात्पर्य एक-दूसरे पर गोलीबारी करना नहीं है। नीदरलैंड में एनओएस को दिए इंटरव्यू में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह बाते कहीं।
विदेश मंत्री ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी सूची में नामित आतंकी स्थलों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद नियमित रूप से एक सूची जारी करती है, जिसमें प्रमुख आतंकवादियों और उनके ठिकाने के बारे में विवरण का उल्लेख होता है। उसी आधार पर हमने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। विदेश मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की उनके परिवारों के सामने हत्या कर दी गई थी। इस हमले का उद्देश्य पर्यटन को नुकसान पहुंचाना, जो कश्मीर की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है और धार्मिक विवाद पैदा करना था।
जयशंकर ने कहा कि जिस समय भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई जारी थी उस समय अमेरिका समेत कई देश हमारे संपर्क में थे लेकिन सीजफायर, भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बात के बाद हुआ। इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं है। भारतीय विदेश मंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से खुद संपर्क किया और युद्धविराम की अपील की। इसके बाद भारत ने इस पर विचार करते हुए फैसला लिया। जयशंकर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर जो अब प्रमोशन पाकर फील्ड मार्शल हो गए हैं, को बेहद कट्टर इंसान बताया।