newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress’s Clarification On Samosa Controversy : विभाग सीआईडी का है, तो जांच वही करेंगे, समोसा मामले पर कांग्रेस ने दी सफाई, सीएम ने विवाद को ही किया खारिज

Congress’s Clarification On Samosa Controversy : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समोसा मामले पर कहा कि ऐसी कोई बात ही नहीं है, मीडिया वाले खबर चला रहे हैं। दूसरी तरफ, सीआईडी के डीजी संजीव रंजन ओझा का कहना है कि यह पूरी तरह से सीआईडी का आंतरिक मामला है। इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। हम पता लगाएंगे कि यह जानकारी कैसे लीक हुई।

नई दिल्ली। समोसा मामले पर घिरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस विवाद को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात ही नहीं है, मीडिया वाले खबर चला रहे हैं। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस की ओर से भी सफाई पेश की गई है। कांग्रेस का कहना है कि अगर विभाग सीआईडी का है तो जांच वही करेगी। उधर, हिमाचल सीआईडी के डीजी ने भी इस मुद्दे पर विभाग की ओर से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है, यह सीआईडी का आंतरिक मामला है, हम पता लगाएंगे कि यह जानकारी कैसे लीक हुई।

कांग्रेस की महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मीडिया के चरणचुंबक हिमाचल की सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ सरासर झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं। डीजीपी सीआईडी के आयोजित समारोह में सीएम चीफ गेस्ट थे, वहाँ कुछ अनियमितताओं की विभागीय जांच की जा रही है। विभाग सीआईडी है, तो जाहिर है जाँच वही करेंगे, इसमें CM के खिलाफ फर्जीवाड़ा क्यों?

दूसरी तरफ, समोसा विवाद पर सीआईडी ​​के डीजी संजीव रंजन ओझा का कहना है कि यह पूरी तरह से सीआईडी ​​का आंतरिक मामला है। इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। सीएम तली और भुनी चीजें नहीं खाते, समोसा तो बिलकुल ही नहीं खाते। हमने किसी को नोटिस नहीं दिया है। हमने सिर्फ यह कहा है कि पता करो कि हुआ क्या है। सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है, हम पता लगाएंगे कि यह जानकारी कैसे लीक हुई। बात बढ़ के इस लेवल तक आ गई है, इसलिए मेरा सभी से निवेदन है कि यह कोई ऐसा मामला नहीं है इसे तूल न दिया जाए।

आपको बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिछले महीने 21 अक्टूबर को सीआईडी के कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सीएम सुखविंदर सिंह पहुंचे। उनके नाश्ते के लिए रेडिसन ब्लू होटल से समोसे मंगाए गए मगर वो समोसे सीएम की बजाए उनके स्टाफ के लोग खा गए। इसके बाद इस मामले की सीआईडी जांच का आदेश दिया गया। इसको लेकर ही विवाद शुरू हो गया है।