नई दिल्ली। समोसा मामले पर घिरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस विवाद को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात ही नहीं है, मीडिया वाले खबर चला रहे हैं। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस की ओर से भी सफाई पेश की गई है। कांग्रेस का कहना है कि अगर विभाग सीआईडी का है तो जांच वही करेगी। उधर, हिमाचल सीआईडी के डीजी ने भी इस मुद्दे पर विभाग की ओर से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है, यह सीआईडी का आंतरिक मामला है, हम पता लगाएंगे कि यह जानकारी कैसे लीक हुई।
#WATCH दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘समोसा’ विवाद पर कहा, “…ऐसी कोई बात नहीं है… वह (CID) दुर्व्यवहार के मुद्दे पर शामिल हुई, लेकिन आप (मीडिया) ‘समोसा’ के बारे में खबर चला रहे हैं…” pic.twitter.com/MtWY7Mi9G0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2024
कांग्रेस की महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मीडिया के चरणचुंबक हिमाचल की सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ सरासर झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं। डीजीपी सीआईडी के आयोजित समारोह में सीएम चीफ गेस्ट थे, वहाँ कुछ अनियमितताओं की विभागीय जांच की जा रही है। विभाग सीआईडी है, तो जाहिर है जाँच वही करेंगे, इसमें CM के खिलाफ फर्जीवाड़ा क्यों?
मीडिया के चरणचुंबक हिमाचल की सरकार और मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ सरासर झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं
DGP CID के आयोजित समारोह में CM चीफ गेस्ट थे
वहाँ कुछ अनियमितताओं की विभागीय जांच की जा रही है
विभाग CID है, तो जाहिर है जाँच वही करेंगे
इसमें CM के ख़िलाफ़ फर्ज़ीवाड़ा क्यों? https://t.co/EazdUVQxiS
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 8, 2024
दूसरी तरफ, समोसा विवाद पर सीआईडी के डीजी संजीव रंजन ओझा का कहना है कि यह पूरी तरह से सीआईडी का आंतरिक मामला है। इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। सीएम तली और भुनी चीजें नहीं खाते, समोसा तो बिलकुल ही नहीं खाते। हमने किसी को नोटिस नहीं दिया है। हमने सिर्फ यह कहा है कि पता करो कि हुआ क्या है। सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है, हम पता लगाएंगे कि यह जानकारी कैसे लीक हुई। बात बढ़ के इस लेवल तक आ गई है, इसलिए मेरा सभी से निवेदन है कि यह कोई ऐसा मामला नहीं है इसे तूल न दिया जाए।
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: On the ‘samosa’ controversy, Sanjeev Ranjan Ojha, DG CID says, “…This is completely an internal matter of the CID. It should not be politicised. The CM does not eat samosas… We have not given notice to anyone. We have just said to find out… pic.twitter.com/bJkaZdti6b
— ANI (@ANI) November 8, 2024
आपको बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिछले महीने 21 अक्टूबर को सीआईडी के कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सीएम सुखविंदर सिंह पहुंचे। उनके नाश्ते के लिए रेडिसन ब्लू होटल से समोसे मंगाए गए मगर वो समोसे सीएम की बजाए उनके स्टाफ के लोग खा गए। इसके बाद इस मामले की सीआईडी जांच का आदेश दिया गया। इसको लेकर ही विवाद शुरू हो गया है।