नई दिल्ली। राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक ही सवाल की चर्चा हो रही है कि अगर मान लीजिए लोकसभा चुनाव अभी हो गए, तो जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा? एनडीए या इंडिया जो कि अब यूपीए की जगह ले चुका है? फिलहाल तो इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन इसी सवाल को लेकर इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल सामने आया है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। आपको बता दें कि 543 में से 265 सीटों का ओपिनियन पोल सामने आ चुका है और बाकी की सीटों का कल आएगा जिसे लेकर अभी से ही सियासी गलियारों में लोगों की आतुरता चरम पर पहुंच चुकी है। आइए, आगे आपको राज्यवार ओपिनियन पोल के बारे में विस्तार से बताते हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, 265 सीटों में से 144 सीटों पर एनडीए गठबंधन के नेता जीत का पताका फहरा सकते हैं। वहीं, अगर विपक्ष के इंडिया गठबंधन की बात करें, तो ये 85 सीटों पर जीत का पताका फहरा सकते हैं। आइए, आगे राज्यवार तरीकों से विभिन्न राज्यों का राजनीतिक मोर्चे पर सूरतेहाल जान लेते हैं।
I.N.D.IA या NDA, 2024 लोकसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी?
देखिए #IndiaTVOpinionPoll LIVE With @journosaurav #DeshKiAwaaz | #Congress | #BJP | #PMModi | #Elections2024
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) July 28, 2023
जानें कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का हाल
बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से मध्य प्रदेश में एनडीए और इंडिया के संभावित प्रदर्शन की बात करें, तो एनडीए की झोली में जहां 29 में 24 सीटें जाने की संभावना जताई गई है, तो वहीं विपक्षी गठबंधन के खाते में चार सीटें जाने की संभावना व्यक्त की गई है।
जानें कैसा है तमिलनाडु का हाल
तमिलनाडु में एऩडीए की हालत कुछ ठीक नहीं मानी जा रही है। एनडीए के खाते में महज 9 सीटें जाने की ही संभावना जताई गई है, तो वहीं डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में 39 सीटें जाने की संभावना जताई गई है।
2024…नरेन्द्र मोदी का कितना चांस है ?
2024…क्या मोदी 300 प्लस, राहुल 100 प्लस ?
NDA या I-N-D-I-A..24 में कौन सरकार बनाएगा ? देखिए LIVE #IndiaTVOpinionPoll #DeshKiAwaaz #NarendraModi #PMModi #INDIA https://t.co/xN9ROxFIDf
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) July 28, 2023
जानें बिहार का सूरतेहाल
वहीं, बिहार की बात करें, तो यहां एनडीए के खाते में 40 में से 24 सीटें जाने की संभावना जताई गई है। उधर, विपक्षी गठबंधन के खाते में 16 सीटें जाने की संभा्वना जताई गई है। बहरहाल, अब देखना होगा कि यह संभालना कब तक वास्तविकता में तब्दील हो पाती हैं।
कैसा रहेगा दिल्ली का हाल
उधर, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में पांच और विपक्षी दलों के गठबंधन के खाते में 2 सीटें जाने की संभावना जताई गई है।
कैसा रहेगा हरियाणा का मिजाज
बता दें कि हरियाणा में एनडीए को 10 में से आठ सीटें मिल सकती हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन को दो।