नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपए के गुलाबी नोटों का चलन बंद करने का एलान कर दिया है। फिलहाल ये लीगल टेंडर हैं। यानी आप 2000 के नोटों से खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा आरबीआई ने 2 अहम तारीखें भी दी हैं। ये तारीख हैं 23 मई और 30 सितंबर। अगर आपके पास 2000 के नोट हैं, तो इन दोनों तारीखों को याद रखना बहुत जरूरी है। आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर करने की जो सूचना जारी की, उसके मुताबिक इन नोटों को बैंकों में आप अपने खातों में जमा करा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी बैंक की ब्रांच जाकर 2000 रुपए के नोटों को बदलवा भी सकते हैं। इसके लिए आपको केवाईसी फॉर्म भरना होगा।
अब आपको बताते हैं कि 23 मई की तारीख हम आपको याद रखने के लिए क्यों कह रहे हैं। दरअसल, इसी तारीख से आप बैंक जाकर 2000 के नोटों को बदलवा सकेंगे। आप नोट लेकर बैंक जाएंगे। साथ में केवाईसी के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, नागरिकता रजिस्टर जैसे किसी पहचान के दस्तावेज की कॉपी देनी होगी। इसके बाद बैंक में 2000 के नोट जमा कराने होंगे और उनके बदले आपको बैंक दूसरे नोट दे देगा। आरबीआई के नोटिफिकेशन के हिसाब से ये जरूर ध्यान रखिए कि एक दिन में आप 2000 के 10 नोट यानी 20000 रुपए ही बदलवा सकेंगे।
आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में 30 सितंबर की एक और तारीख भी दी है। इस साल 30 सितंबर तक ही बैंकों में 2000 के नोट जमा किए जा सकेंगे। इस तारीख को अगर न बढ़ाया गया, तो 30 सितंबर के बाद कोई भी बैंक आपके 2000 के नोट नहीं लेगा। साथ ही बाजार में भी इनको चलाया जाना आपके लिए मुश्किल होगा। ऐसे में घबराने या जल्दबाजी करने की जरूरत आपको नहीं है। आप आराम से बैंक जाकर अपने 2000 के नोट जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास 4 महीने से ज्यादा का वक्त है।