नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में दम है, तो वो बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाए। कांग्रेस जहां पहले जीतती थी, अब तो स्थिति ऐसी बन चुकी है कि पार्टी को वहां पर भी हार का मुंह देखना पड़ रहा है। कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कहना भी मुश्किल है कि पार्टी को 40 सीटों पर भी जीत मिलेगी की नहीं? ममता ने कहा कि जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पश्चिम बंगाल पहुंची थी, तो मुझे इस बारे में जानकारी नहीं दी गई। यह जानने के बावजूद कि मैं भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं, लेकिन कांग्रेस ने मुझे भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बताना जरूरी नहीं समझा।
वो तो मुझे प्रशासन के जरिए मालूम पड़ा कि बंगाल में भारत जोड़ो यात्रा पहुंच चुकी है। ममता यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस लगातार राज्य दर राज्य चुनाव हारती जा रही है। मुझे आगामी दिनों में कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। उधर, ममता के इस बयान के बाद अभी तक कांग्रेस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। देखना दिलचस्प रहेगा कि कांग्रेस का ममता के इस बयान पर क्या रूख रहता है। ध्यान दें, बीते दिनों ममता ने एक सभा को संबोधित करने के क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने स्पष्ट कर दिया कि वो किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि इंडिया गठबंधन में फूट अपने चरम पर पहुंच चुकी है।
बता दें, बीते दिनों राहुल गांधी से इस संदर्भ में जब सवाल किया गया था, तो उन्होंने दो टूक कह दिया था कि इंडिया गठबंधन में कोई फूट नहीं है, बल्कि मोदी सरकार को परास्त करने के मकसद से हमारे सभी साथी एकजुट हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ जाहिर हो चुका है कि इंडिया गठबंधन में दरार अपने चरम पर पहुंच चुकी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदुस्तान की राजनीतिक स्थिति कैसी रहती है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।