newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert: केरल के तमाम इलाकों में भारी बारिश की आशंका के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी, जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने दिया येलो अलर्ट; जानिए बाकी देश में कैसा रहेगा मौसम

Rain Alert: मौसम विभाग ने एक बार फिर तमाम राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों से लेकर पूरे भारत में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। केरल और जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने अलग-अलग अलर्ट भी जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर तमाम राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों से लेकर पूरे भारत में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के इलाके में कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अगले कई दिन तक भारी बारिश की आशंका है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का जो क्षेत्र बना है, वो पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों तक पहुंचने जा रहा है। इस कम दबाव के क्षेत्र के घनीभूत होकर बारिश लाने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण सोमवार से भारत के पूर्वी और मध्य इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। यूपी, बिहार, लद्दाख में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जम्मू, श्रीनगर, राजौरी, रामबन, उधमपुर, सांबा, कठुआ और रियासी में सोमवार तक भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिन तक केरल के एर्नाकुलम, इडुक्की, पथन्नमथिट्टा और कोट्टयम में भारी बारिश के आसार हैं। इन सभी जगह के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल में नदियों के किनारे रहने वालों से कहा गया है कि वे सावधानी बरतें। कर्नाटक और तमिलनाडु के तमाम जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

केरल के वायनाड में बीते दिनों ही भारी बारिश के कारण जबरदस्त भूस्खलन हुआ था। इस भूस्खलन की चपेट में 4 गांव आए थे और सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में इन सभी राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखने की जरूरत है।