newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: भगवंत मान की सरकार में फिर पुलिस के काम पर लगा धब्बा, हिरासत से खतरनाक आतंकी हुआ फरार

Punjab: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव गोत पोखर निवासी आशीष मसीह को पुलिस ने 9 महीने पहले आरडीएक्स और टिफिन बम बनाने के मामले गिरफ्तार किया था जिसके बाद आशीष को गुरदासपुर की जेल में रखा गया था। इस मामले में पुलिस ने 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था

नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के वक्त तमाम गजब के खेल हो रहे हैं। पहले पुलिस मुख्यालय पर आतंकी रॉकेट दागते हैं, फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जाती है, राज्य में आए दिन चोरी,लूटपाट और मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। लगातार पंजाब प्रशासन और पुलिस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अब ताजा मामला आपको चौंका देगा। दरअसल एक आतंकी पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से भाग निकला है। पुलिस ने आतंकी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं।


9 महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव गोत पोखर निवासी आशीष मसीह को पुलिस ने 9 महीने पहले आरडीएक्स और टिफिन बम बनाने के मामले गिरफ्तार किया था जिसके बाद आशीष को गुरदासपुर की जेल में रखा गया था। इस मामले में पुलिस ने 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। जेल में लगातार आरोपी मानसिक रूप से बीमार होने का दावा करने लगा जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 28 अगस्त को आशीष को अमृतसर स्थित डॉ. विद्या सागर इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ में भर्ती कराया था। जहां चौकसी के लिए तीन पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया था लेकिन सभी को चकमा देकर आरोपी अस्पताल से भाग निकला।

9 आपराधिक मामले हैं दर्ज

आरोपी ने शनिवार को तैनात पुलिस कर्मचारियों से बाथरूम जाने की बात कही और अस्पताल से भाग निकला। पुलिस को भी इस घटना की सूचना काफी समय बाद लगी। फिलहाल आतंकी के खिलाफ मजीठा रोड थाने में केस दर्ज हो चुका है। बता दें कि आशीष पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पर अलग-अलग शहरों में कुल 9 मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आतंकी तक पहुंचने के लिए आस-पास के इलाके में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं।