नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। इसी के साथ अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या नायब सिंह सैनी फिर से हरियाणा के सीएम बनेंगे या बीजेपी इस बार किसी नए चेहरे को मौका देगी? पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज भी सीएम पद को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इस सवाल के बीच हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। पीएम के मिलने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा, मेरा जो कर्तव्य था वो मैंने निभाया है। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा।
#WATCH दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “…मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा… विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है… हमारे यहां ‘किंतु-परंतु’ नहीं है… संसदीय… pic.twitter.com/lcdnfCHdcq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2024
सीएम सैनी ने कहा कि विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है, बीजेपी में ‘किंतु-परंतु’ नहीं होता है, संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा, उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज के बयान, अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा पर नायब सिंह सैनी बोले, अनिल विज हमारे नेता हैं। अगर उन्होंने कुछ कहा है तो वह हमारे नेता हैं वह कह सकते हैं।
#WATCH | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, “The credit to this huge victory goes to PM Modi who has made such policies and schemes in the last 10 years which have benefitted poor, farmer, youth, women. His schemes are for every section of the society. This victory is the… pic.twitter.com/o6rSOoXrg1
— ANI (@ANI) October 9, 2024
पीएम मोदी से अपनी मुलाकात पर सैनी ने कहा, प्रधानमंत्री शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है। सीएम का कहना है, इस बड़ी जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है जिन्होंने पिछले 10 सालों में ऐसी नीतियां और योजनाएं बनाईं जिससे गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को फायदा हुआ है। उनकी योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं। ये जीत पीएम की नीतियों और पीएम मोदी के प्रति जनता के प्यार और स्नेह का नतीजा है। मैं हरियाणा की जनता को भी धन्यवाद देता हूं, मैं हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं।
#WATCH | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, “Congress’ DNA is such that they have never respected Dalits. They have always disrespected them. They even disrespected BR Ambedkar and the Constitution… Their lies worked in Himachal Pradesh, Karnataka and Telangana. But,… pic.twitter.com/lo6pkFBB1P
— ANI (@ANI) October 9, 2024
कांग्रेस पर बरसते हुए सैनी बोले, उस पार्टी का डीएनए ऐसा है कि उन्होंने कभी भी दलितों का सम्मान नहीं किया। उन्होंने हमेशा दलितों का अपमान किया है। उन्होंने बीआर आंबेडकर और संविधान का भी अपमान किया। कांग्रेस का झूठ हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में काम कर गया लेकिन, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और अब हरियाणा ने उनके झूठ को खारिज कर दिया है।