नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी सियासी उठापटक के बीच जो आशंकाएं लगाई जा रही थीं आज उन पर विराम लग गया। विधानसभा से अयोग्य करार दिए कांग्रेस के 6 विधायकों समेत 3 निर्दलीय विधायक आज भाजपा में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल की उपस्थिति में ये सभी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए।
#WATCH | Six rebel MLAs of Himachal Pradesh- Sudhir Sharma, Ravi Thakur, Inder Dutt Lakhanpal, Devendra Bhutto, and Chaitanya Sharma, join BJP in the presence of Himachal Pradesh BJP President Rajiv Bindal and Union Minister Anurag Thakur. pic.twitter.com/0M00WeYJXL
— ANI (@ANI) March 23, 2024
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस विधायक के रूप में अयोग्य घोषित किए गए सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र कुमार भुट्टो ने भाजपा ज्वाइन की। ये सभी कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। वहीं निर्दलीय विधायकों आशीष शर्मा, केएल ठाकुर और होशियार सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ज्वाइन की।
VIDEO | Three Independent Himachal Pradesh MLAs – who submitted their resignations on Friday – join BJP in presence of Union Minister Anurag Thakur in Delhi.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ftPfdH61sb
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2024
पूर्व विधायकों का पार्टी में स्वागत करते हुए, जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी उपस्थिति से भाजपा और मजबूत होगी। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि लोगों में चौतरफा गुस्सा है। बीजेपी में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक रवि ठाकुर हिमाचल प्रदेश के कुल बजट का 90 फीसदी हिस्सा केंद्र से आता है। रवि ठाकुर कहा कि यही कारण है कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र लाहौल-स्पीति को ध्यान में रखते हुए हर्ष महाजन को वोट दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि विधानसभा अध्यक्ष ने हमें बिना किसी कारण के निलंबित कर दिया।
#WATCH | Delhi | After joining the BJP, one of the three independent MLAs of Himachal Pradesh, Hoshyar Singh says, “Be it economic condition or law & order or any other, things aren’t going good in Himachal Pradesh. We are independent MLAs and we had every right to vote for the… pic.twitter.com/h67ERsq4k8
— ANI (@ANI) March 23, 2024
चैतन्य शर्मा ने कहा कि इस सबके पीछे क्या था, इस पर आने वाले दिनों में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। राज्यसभा चुनाव की बात करें तो संविधान द्वारा हमें दिए गए अधिकारों के तहत प्रत्येक नागरिक अपने विवेक के अनुसार मतदान करने का पात्र है। हमने अभी-अभी अपने अधिकार का प्रयोग किया है और हिमाचल प्रदेश के निवासी हर्ष महाजन को वोट दिया है, यदि किसी व्यक्ति के विचारों और विचारों को दबाया जाता है, और उस व्यक्ति को किनारे कर दिया जाता है, तो यह सिर्फ उस व्यक्ति के आत्म-सम्मान की हानि नहीं है। यह उन लोगों का भी नुकसान है जिन्होंने उस व्यक्ति को चुना है।
#WATCH | Delhi | After joining the BJP, one of the three independent MLAs of Himachal Pradesh, KL Thakur says, “The Congress govt which was formed with high hopes in the state hasn’t delivered on any of its promises… Earlier the BJP govt under the leadership of Jairam Thakur… pic.twitter.com/mfmIhQzizV
— ANI (@ANI) March 23, 2024