newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Harsh Mander ncert book chapter: 9वीं की किताब में हर्ष मंदर की स्टोरी पर छिड़ा बवाल, बाल आयोग ने NCERT को जारी किया नोटिस

Harsh Mander ncert book chapter: शिकायत में ये बात उठाई गई है कि बच्चों की किताब में ऐसे शख्स के द्वारा लिखी गई स्टोरी कैसे छापी जा सकती है जो कि देश में चिल्ड्रन होम्स चलाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी हो। यहां आपको बता दें कि Harsh Mander के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच भी जारी है।

नई दिल्ली। पूर्व आईएएस अधिकारी व एक्टिविस्ट हर्ष मंदर एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण कक्षा नवीं की पाठ्य पुस्तक में उनकी एक कहानी का होना है। दरअसल, NCERT की किताब में हर्ष मंदर (Harsh Mander) की लिखी कहानी छापने पर ये सारा विवाद हो रहा है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने आपत्तिदर्ज कराई है साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) से जवाब मांगा है। बता दें, बीते साल जुलाई महीने में NCPCR ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि उसने दो चिल्ड्रन होम्स के खिलाफ एक्शन की मांग की है। जिन चिल्ड्रन होम्स पर एक्शन की मांग की गई थी उनपर अनियमितताओं के आरोप हैं। दोनों चिल्ड्रन होम्स का संबंध हर्ष मंदर से था।

ताजा मामला NCERT की किताब में हर्ष मंदर (Harsh Mander) की लिखी कहानी छापने पर शुरू हुआ है। जिसके बाद अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने आपत्ति दर्ज कराते हुए NCERT से जवाब मांगा है। NCERT से कहा गया है कि उसको एक हफ्ते में जवाब देना है। NCPCR की तरफ से चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने ये आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि 9वीं क्लास की इंग्लिश की किताब Moments में छपी कहानी ‘Weathering the Storm in Ersama’ के खिलाफ कमीशन को उन्हें शिकायत मिली थी, जिसके लेखक हर्ष मंदर हैं।


क्या है हर्ष मंदर से आपत्ति?

शिकायत में ये बात उठाई गई है कि बच्चों की किताब में ऐसे शख्स के द्वारा लिखी गई स्टोरी कैसे छापी जा सकती है जो कि देश में चिल्ड्रन होम्स चलाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी हो। यहां आपको बता दें कि Harsh Mander के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच भी जारी है।