नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब ऐसे में कई सवाल ये है कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में इस बार तिरंगा झंडा कौन फहराएगा? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी अपनी सरकार में कैबिनट मंत्री आतिशी को सौंपी है। अब दिल्ली की जल मंत्री आतिशी छत्रसाल स्टेडियम में इस साल 15 अगस्त को तिरंगा फहराएंगी। इस संबंध में आज ही दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने तिहाड़ जेल पहुंचे थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद गोपाल राय ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को इस संबंध में सीएम की तरफ से आदेश जारी किया।
स्वतंत्रता दिवस के दिन मंत्री आतिशी जी फहराएंगी तिरंगा 🙏🇮🇳
CM @ArvindKejriwal जी से जेल में मुलाकात के बाद मंत्री @AapKaGopalRai जी ने GAD विभाग को जारी किया आदेश।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्णय के अनुसार, 15 अगस्त को उनकी अनुपस्थिति में कैबिनट मंत्री @AtishiAAP जी… pic.twitter.com/S6H6gpCv0W
— AAP (@AamAadmiParty) August 12, 2024
इससे पहले मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक लेटर भी लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी अनुपस्थिति में इस बार छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। आपको बता दें कि दिल्ली में हर साल 15 अगस्त के मौके छत्रसाल स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। अब क्यों कि केजरीवाल जेल में बंद हैं इसलिए उन्होंने यह जिम्मेदारी आतिशी को सौंपी है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने आज ही सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दाखिल की है। उन्होंने सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इससे पहले ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है मगर सीबीआई वाले मामले के चलते वो जेल से बाहर नहीं आ सके। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई मामले में केजरीवाल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, अब हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।