newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कंझावला में हुई वारदात में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र, निष्पक्ष जांच के दिए आदेश

Delhi: मृतक के परिवार वाले पुलिस वालों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहे हैं और उधर पुलिस वारदात को सिर्फ हादसा बता रही है। मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में हुई वारदात में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। मृतक के परिवार वाले पुलिस वालों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहे हैं और उधर पुलिस वारदात को सिर्फ हादसा बता रही है। मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब मामले में एनसीडब्ल्यू यानी राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।

स्वाती मालीवाल ने भी उठाए थे पुलिस पर सवाल

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के कंझावला में हुई दर्दनाक वारदात पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से जांच करने के आदेश दिए हैं, साथ ही  दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मामले पर ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से सवाल तलब कर चुकी हैं। बीते कल उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा। उसका शव नग्न अवस्था में सड़क पर मिला। ये बेहद भयानक मामला है। दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रहे हैं। क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौके पे”।

 

पीड़ित परिवार को नहीं है पुलिस पर भरोसा!

पीड़िता का परिवार पुलिस से जांच से बिल्कुल खुश नहीं है क्योंकि वो बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मामले को हादसा करार कर रही है। पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी बेटी के साथ उन लोगों ने कुछ गलत करने की कोशिश की है। उसे 4 किलोमीटर तक घसीटा गया, उसके बदन पर कपड़ा नहीं बचा। फिलहाल आगे की जांच के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।जिसमें से एक राशन डीलर, एक स्पेनिश कल्चर सेंटर, एक हेयर ड्रेसर और एक राशन डीलर है। घटना 1 जनवरी की सुबह की है। जहां 20 साल की लड़की स्कूटी सवार लड़की और कार की टक्कर हो गई।