नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में हुई वारदात में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। मृतक के परिवार वाले पुलिस वालों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहे हैं और उधर पुलिस वारदात को सिर्फ हादसा बता रही है। मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब मामले में एनसीडब्ल्यू यानी राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।
स्वाती मालीवाल ने भी उठाए थे पुलिस पर सवाल
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के कंझावला में हुई दर्दनाक वारदात पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से जांच करने के आदेश दिए हैं, साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मामले पर ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से सवाल तलब कर चुकी हैं। बीते कल उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा। उसका शव नग्न अवस्था में सड़क पर मिला। ये बेहद भयानक मामला है। दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रहे हैं। क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौके पे”।
.@ncw takes cognizance of the death of a girl who was dragged for kilometers after her scooty was hit by a car.
NCW Chairperson Rekha Sharma writes to Delhi Police Commissioner to conduct a fair and time-bound investigation in the matter. pic.twitter.com/HQrvF9KGLx
— IndSamachar News (@Indsamachar) January 2, 2023
देश की राजधानी क्राइम सिटी बन चुकी है।
दिल्ली में हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं है
और LG साहब क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी छोड़कर राजनीति कर रहे हैं।
आज दोपहर 2 बजे दिल्ली वाले लचर क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ LG हाउस का घेराव करेंगे।
— Durgesh Pathak (@ipathak25) January 2, 2023
पीड़ित परिवार को नहीं है पुलिस पर भरोसा!
पीड़िता का परिवार पुलिस से जांच से बिल्कुल खुश नहीं है क्योंकि वो बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मामले को हादसा करार कर रही है। पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी बेटी के साथ उन लोगों ने कुछ गलत करने की कोशिश की है। उसे 4 किलोमीटर तक घसीटा गया, उसके बदन पर कपड़ा नहीं बचा। फिलहाल आगे की जांच के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।जिसमें से एक राशन डीलर, एक स्पेनिश कल्चर सेंटर, एक हेयर ड्रेसर और एक राशन डीलर है। घटना 1 जनवरी की सुबह की है। जहां 20 साल की लड़की स्कूटी सवार लड़की और कार की टक्कर हो गई।