newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Income Tax Notice : कांग्रेस के बाद अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मिला इनकम टैक्स का नोटिस, जानिए कितने करोड़ का है बकाया…

Income Tax Notice : 11 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान को लेकर वामदल के नेता आयकर अधिकारियों के नोटिस को चुनौती देने के लिए अपने वकीलों से परामर्श कर रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के बाद अब एक और राजनीतिक दल को इनकम टैक्स विभाग की ओर से बकाया वसूली का नोटिस जारी किया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को पिछले कुछ वर्षों के दौरान रिटर्न दाखिल करते समय पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल के लिए 11 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है। आयकर विभाग को भुगतान किए जाने वाले बकाए में पार्टी द्वारा पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल में विसंगतियों के लिए अधिकारियों को देय जुर्माना और ब्याज शामिल है। इससे पहले आज ही आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1,823 करोड़ रुपये का बकाया जमा करने का नोटिस जारी किया गया है।

वामदल के नेता आयकर अधिकारियों के नोटिस को चुनौती देने के लिए अपने वकीलों से परामर्श कर रहे हैं। भाकपा के एक नेता ने कहा कि हम कानूनी सहायता ले रहे हैं और अपने वकीलों से परामर्श कर रहे हैं। इससे पहले, कांग्रेस ने कहा था कि उसे आयकर विभाग का नोटिस मिला है, जिसमें पार्टी से पिछले वर्षों के लिए दाखिल कर रिटर्न में विसंगतियों के लिए 1,823 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भुगतान करने को कहा गया है। यह नोटिस साल 2017-18 से लेकर 2020-21 के लिए भेजा गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भेजे गए इस नोटिस में टैक्स के साथ ही जुर्माना और और ब्याज भी जोड़ा गया है। इस संबंध में कांग्रेस ने जहां बीजेपी पर आरोप लगाए हैं तो वहीं केंद्र सरकार की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया दी गई है। इससे पहले गुरुवार को आयकर विभाग की कार्रवाई के खिलाफ दायर की गई कांग्रेस पार्टी की याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले ने भी दावा किया है कि उन्हें पिछले 72 घंटों में आयकर विभाग के 11 नोटिस मिले हैं।