newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IT Raids Against Azam Khan: यूपी के पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे, जौहर अली ट्रस्ट के संबंध में एक्शन

आजम खान पर 2017 के बाद से 90 से ज्यादा केस भी दर्ज किए गए थे। इनमें रामपुर की लाइब्रेरी से किताबें चुराने, गरीबों की जमीन पर कब्जा करने और बकरी चुराने तक के केस हैं। कुछ मामलों में आजम को जमानत भी मिल गई है। आजम खान इससे पहले लंबे समय तक सीतापुर की जेल में भी रहे थे।

रामपुर। यूपी के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स छापों की खबर है। जानकारी के मुताबिक आजम के रामपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद और लखनऊ स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने आज सुबह छापा मारा। इनकम टैक्स का ये छापा आजम खाने के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संबंध में पड़ा है। आजम खान छापों के वक्त रामपुर के अपने घर पर ही थे। इनकम टैक्स के लोग जौहर ट्रस्ट के लेन-देन के बारे में जांच कर रहे हैं। आजम खान पर इससे पहले अपने ट्रस्ट के जरिए सरकारी संपत्ति कब्जा कर मौलाना जौहर अली यूनिवर्सिटी में उसे मिलाने का आरोप भी लग चुका है।

azam khan tazeen fatima abdullah azam

आजम खान पर 2017 के बाद से 90 से ज्यादा केस भी दर्ज किए गए थे। इनमें रामपुर की लाइब्रेरी से किताबें चुराने, गरीबों की जमीन पर कब्जा करने और बकरी चुराने तक के केस हैं। कुछ मामलों में आजम को जमानत भी मिल गई है। आजम खान इससे पहले लंबे समय तक सीतापुर की जेल में भी रहे थे। जेल से निकलने के बाद उनकी तबीयत भी काफी गड़बड़ हो गई थी। जिसके बाद उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था। आजम की यूनिवर्सिटी की उस जमीन को यूपी सरकार ने ले लिया था, जिसके बारे में दस्तावेजों में सरकारी होने का पता चला था। आजम खान इसके अलावा कई और झटके भी खा चुके हैं।

azam khan jauhar university

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी भी चली गई थी। इस मामले में अभी तक दोनों को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल सकी है। जिस रामपुर में आजम खान की तूती बोलती थी, वहां से भी बीजेपी का प्रत्याशी विधायक चुन लिया गया था। अब सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार आजम खान को ताजा झटका आज के इनकम टैक्स छापों से पड़ा है।