newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप की हुई मुलाकात, रक्षा, सुरक्षा और व्यापार को लेकर हुई बात

अपनी यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत आने के न्योते के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं, मेलानिया और मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हैं।

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पीएम मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों के पूरे क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए सार्थक चर्चा हुई। जिसमें रक्षा, सुरक्षा और व्यापार और निवेश के प्रमुख क्षेत्र शामिल रहे।

Trump Modi

वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का एक बार फिर से स्वागत किया और साथ ही उन्हें भारत यात्रा के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया। जिसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने इस यात्रा को लेकर कहा कि भारत में पिछले दो दिन अद्भुत थे, खासकर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में जो हुआ। ट्रम्प ने मीडिया के सामने पीएम मोदी से कहा कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। ट्रम्प ने ये भी कहा कि, ‘मेरे संबोधन में जब आपका नाम आता, तो काफी उत्साहित हो रहे थे, लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं।’

ट्रंप ने कहा-

दोनों देशे के बीच हुई वार्ता को लेकर ट्रंप ने कहा कि इससे पहले आज हमने अपाचे और एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर सहित दुनिया में बेहतरीन- उन्नत अमेरिकी सैन्य उपकरणों के 3 बिलियन डॉलर से अधिक की खरीद के लिए भारत के साथ समझौतों के साथ अपने रक्षा सहयोग का विस्तार किया। ये हमारी संयुक्त रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएंगे।

Donald Trump Hyderabad House

ट्रंप ने कहा कि मेलानिया और मैं भारत की महिमा और भारतीय लोगों की असाधारण उदारता और दया से जागे हैं। हम आपके गृह राज्य के (पीएम मोदी के) नागरिकों के शानदार स्वागत को हमेशा याद रखेंगे।

पीएम मोदी ने क्या कहा-

पीएम मोदी बोले कि भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध का सबसे महत्वपूर्ण आधार लोगों से संपर्क करने वाले लोग हैं। पेशेवर, छात्रों, संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय प्रवासी का इसमें बड़ा योगदान है।

PM Modi trump visit

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारे वाणिज्य मंत्रियों ने व्यापार पर सकारात्मक बातचीत की है। हम दोनों ने फैसला किया है कि हमारी टीमों को इन व्यापार वार्ता को कानूनी रूप देना चाहिए। हम एक बड़े व्यापार सौदे पर बातचीत खोलने के लिए भी सहमत हुए। हमने आतंकवाद का समर्थन करने वालों को जिम्मेदार बनाने के प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

PM Modi

पीएम मोदी बोले कि आज हमने भारत-अमेरिका साझेदारी के हर महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की, यह रक्षा और सुरक्षा, ऊर्जा रणनीतिक साझेदारी, व्यापार या लोगों से लोगों के संबंध। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती हमारी साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

अपनी यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत आने के न्योते के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं, मेलानिया और मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हैं। मैंने और मेलानिया ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और ताजमहल को भी देखा। ट्रंप ने कहा कि मेरा ये दौरा काफी शानदार रहा और दोनों देश डिफेंस डील करने पर सहमत हुए हैं।