नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान पर सोशल मीडिया सर्जिकल स्ट्राइक की है। इसके तहत केंद्र सरकार ने मैसेंजर एप पर पाकिस्तान से चलने वाले 14 अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इनमें Bchat भी है। बीचैट के अलावा Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, Threema पर भी बैन लगाया गया है। आईटी मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से मिली जानकारी के बाद इन मैसेंजर एप अकाउंट्स को बैन करने का फैसला किया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से चलने वाले तमाम वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स को बैन किया था। इन सभी के जरिए भारत विरोधी दुष्प्रचार किया जाता था। मैसेंजर एप के 14 अकाउंट्स को बैन करने के बारे में पता चला है कि इनके जरिए भारत विरोधी तत्व संदेश फैला रहे थे।
भारत सरकार ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया एक्शन लिया था। यहां तक कि पाकिस्तान टीवी और पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट्स भी बैन किए गए थे। पाकिस्तान ने इस पर काफी हायतौबा मचाई थी। उसने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया था। इसके बाद भी भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार और वहां के सरकारी टीवी के ट्विटर अकाउंट्स पर बैन को नहीं हटाया। अब केंद्र सरकार ने मैसेंजर एप पर 14 अकाउंट्स बैन कर साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के किसी भी भारत विरोधी दुष्प्रचार को कतई सहन नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान पर इससे पहले मोदी सरकार ने सर्जिकल और एयरस्ट्राइक भी की थी। भारत में हुए पुलवामा और उरी हमलों के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को पहले सेना की टुकड़ी भेजकर और फिर वायुसेना के विमानों से बम और मिसाइल गिराकर ध्वस्त कर दिया था। इस पर भी पाकिस्तान की तरफ से काफी धमकियां दी गईं। एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भी भारत में घुसे, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उनको मार भगाया। वायुसेना के अभिनंदन वर्तमान ने तो अपने पुराने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के उन्नत अमेरिका में बने एफ-16 विमान तक को मार गिराया था।