newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Doval On Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, एनएसए अजीत डोभाल बोले, कोई एक फोटो हो तो दिखाओ

Ajit Doval On Operation Sindoor : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेशी मीडिया ने झूठी खबर फैलाई। एनएसए ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमें नाज़ है। इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल कर दुश्मन को जवाब दिया, इस पर भी हमें गर्व है।

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया ने झूठी खबर फैलाई। अगर किसी के पास ऐसी  एक भी फोटो हो जिसमें यह दिखे कि भारत को नुकसान हुआ तो वो दिखाए। एनएसए ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमें नाज़ है। इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल कर दुश्मन को जवाब दिया, इस पर भी हमें गर्व है।

एनएसए डोभाल ने आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में कहा, विदेशी मीडिया के बड़े बड़े दावे किए, पाकिस्तान ने ऐसा किया, वैसा किया, आप मुझे एक भी फोटो दिखाए जिसमें किसी भी भारतीय (संरचना) को कोई नुकसान दिखाया गया हो, यहां तक ​​कि एक कांच का शीशा भी टूटा हो। आजकल को सैटेलाइट का दौर है। उन्होंने कहा कि यह पूरा ऑपरेशन 23 मिनट का था। हमने सीमापार के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमारे टारगेट में सीमावर्ती इलाके का एक भी ठिकाना नहीं था। हमारे सभी निशाने पूरी तरह सटीक रहे।

डोभाल बोले, विदेशी मीडिया ने कुछ चुनिंदा तस्वीरों को आधार बनाकर पाकिस्तान के 13 एयरबेस को लेकर कई बातें कहीं। लेकिन 10 मई से पहले और इसके बाद बाद की पाकिस्तान के 13 एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें देखें, चाहे वह सरगोधा हो, रहीम यार खान हो, या चकलाला हो, सब स्थिति साफ हो जाएगी। हम पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं। एनएसए ने कहा कि मैं सिर्फ वही बात रहा हूं जिसके बारे में विदेशी मीडिया बात कर रहा है। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के द्वारा कई बार दावा किया गया है कि उसने भारत के राफेल विमान गिराए थे। विदेशी मीडिया में भी इसको लेकर कई बार खबरें छप चुकी हैं।