newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 14,256 नए केस, 152 लोगों की मौत

Corona Update in India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 14,256 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 152 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 14,256 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 152 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से यहां हर रोज 20,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं मृतकों की संख्या भी पिछले 26 दिनों से 300 से नीचे बनी हुई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,256 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,06,39,684 हो गई है। वहीं 152 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,53,184 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 1,85,662 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 10,300,838 है। देश में रिकवरी दर 96.82 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल (22 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,09,58,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,37,095 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

साथ ही मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कुल 10,43,534 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

दर्ज हुए नए मामलों में से लगभग 84 प्रतिशत मामले आठ राज्यों, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से रिपोर्ट किए जाते हैं।