newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2,34,692 नए केस, 1341 मौतें

Corona Update in India: मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है। वहीं 1,341 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,75,64 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 16,79,740 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,26,71,220 है।

नई दिल्ली। कोरोना से देश बेहाल होता जा रहा है। हर रोज कोरोना अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,34,692 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की वजह से देशभर में 1,341 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है। वहीं 1,341 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,75,64 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 16,79,740 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,26,71,220 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में 16 अप्रैल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 26,49,72,022 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,95,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं देश में कुल 11,99,37,641 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई गई है।