newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,45,384 नए केस मिले, 794 लोगों की मौत

Coronavirus In India: मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है। वहीं 794 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 10,46,631 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,19,90,859 है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,45,384 लाख नए मामले सामने आए हैं। जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है। वहीं 794 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 10,46,631 हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 77,567 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1,19,90,859 हो गई है। वहीं रिकवरी दर 90.80 प्रतिशत हो गई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार भारत में कल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों में 34,15,055 लोगों को टीकाकरण करने के बाद अब तक दिए गए कोरोनावायरस वैक्सीन के कुल डोज की संख्या 9,80,75,160 हो गई है।