newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Slams Germany: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने की थी टिप्पणी, विदेश मंत्रालय ने राजनयिक को तलब कर लगाई फटकार

India Slams Germany: जर्मनी की तरफ से अरविंद केजरीवाल के मसले पर प्रतिक्रिया के नतीजे में भारत स्थित जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एंजवेलर को विदेश मंत्रालय ने शनिवार को तलब किया। महज 5 मिनट में ही उनको भारत सरकार का रुख बताकर चलता कर दिया गया।

नई दिल्ली। भारत के आंतरिक मामलों में यूरोपीय देश आए दिन टांग अड़ाते हैं। इस बार भी ऐसा हुआ है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले पर जर्मनी ने प्रतिक्रिया दी थी। जर्मनी की इसी प्रतिक्रिया पर भारत ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है। जर्मनी की तरफ से अरविंद केजरीवाल के मसले पर प्रतिक्रिया के नतीजे में भारत स्थित जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एंजवेलर को विदेश मंत्रालय ने शनिवार को तलब किया। विदेश मंत्रालय में जर्मनी के राजनयिक को सुबह 11.25 बजे बुलाया गया था। जॉर्ज एंजवेलर विदेश मंत्रालय पहुंचे और महज 5 मिनट में ही भारत की नाराजगी की वजह बताकर वहां से रुख्सत कर दिए गए।

जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय में जर्मनी के राजनयिक को बुलाकर उनसे भारत सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि आंतरिक मसलों पर उसकी टिप्पणी ठीक नहीं है। जर्मनी की सरकार से भारत सरकार ने नाराजगी जताई है और इस तरह की टिप्पणियां न करने के लिए कहा है। जर्मन राजनयिक जब विदेश मंत्रालय से निकले, तो उनकी भाव-भंगिमा बता रही थी कि किस तरह भारत सरकार से उनको खरी-खोटी सुनने को मिली है।

मोदी सरकार के दौर में पहले भी कई बार विदेश मंत्रालय ने अन्य देशों की तरफ से भारत के मामलों में टांग अड़ाने पर अन्य देशों के राजनयिकों को तलब कर अपनी नाराजगी जताई थी। बीते दिनों जब मालदीव के कुछ मंत्रियों ने भारत विरोधी बयान दिए थे, उस वक्त भी विदेश मंत्रालय ने वहां के राजदूत को बुलाकर साफ तौर पर कहा था कि इस तरह की हरकतें किसी भी सूरत में मान्य नहीं हो सकतीं। कनाडा के उच्चायुक्त को भी तलब कर फटकार लगाई गई थी। इस बार टांग अड़ाने पर जर्मनी के राजनयिक को बुलाकर भी मोदी सरकार ने साफ तौर पर अपनी बात रख दी है।